Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सलमान खान की फिल्म आई विवादों में , सोशल मीडिया में लोग बोले #BoycottDabangg3    

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सलमान खान की फिल्म आई विवादों में , सोशल मीडिया में लोग बोले #BoycottDabangg3    

नई दिल्ली । बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान की आने वाली नई फिल्म दबंग-3 , अपनी रिलीज से पहले विवादों में आ गई है । असल में फिल्म के टाइटल सॉग ' हुड़ दबंग दबंग ' में सलमान के साथ साधु संतों को जिस ठंग से नाचते हुए दिखाया गया है, उसे लेकर विवाद इतना बढ़ गया है कि लोगों ने इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग उठा दी है । इतना ही नहीं सोशल मीडिया में यह मुद्दा इतना गर्मा गया कि ट्वीटर पर  #BoycottDabangg3 ट्रेंड करने लगा । हिन्दू जागृति के आह्वान को लोग तेजी से री-ट्वीट कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने कहा कि जिस प्रकार दबंग-3 में साधु संतों को नाचते हुए दिखाया गया है, क्या उसी प्रकार मौलवी और पादरियों को नाचते हुए कभी दिखाया है । उन्होंने इसके साथ ही #BoycottDabangg3 लिखा है ।

हिंदू जागृति द्वारा इस फिल्म पर रोक लगाने जाने की मांग के साथ ही इस तरह का गाना बनाने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की मांग संबंधी कमेंट सोशल मीडिया पर हो रहे हैं । सोशल मीडिया में कहा जा रहा है कि हिन्दुओं को अपना समय और धन इस सिनेमा के पीछे नहीं खर्च करना चाहिए । कुछ लोगों का कहना है कि आखिर हिन्दू धर्म को इतना आराम से क्यों लिया जाता है । जैसे कोई फर्क ही न पड़ता हो।  कुछ भी दिखाते रहते हैं । 

हालांकि कुछ यूजर इस मुद्दे को बेवजह गर्माने का आरोप लगा रहे हैं ।  कुछ लोग इसे हैशटैग को बकवास भी कह रहे हैं । उनका कहना है कि इसमें कुछ गलत नहीं है । 


बता दें कि इससे पहले भी 'दबंग 3' उस वक्त विवादों में आ गई थी, जब शूटिंग के दौरान शिवलिंग को लकड़ी के तख्त से ढका गया था । सोशल मीडिया में उन तस्वीरों के आने के बाद विवाद गहरा गया था । हालांकि उस दौरान सलमान खान ने सफाई देते हुए कहा था कि शिवलिंग की सुरक्षा के लिए उस पर लकड़ी का तख्त लगाया गया है । 

 

Todays Beets: