Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सिंगर केके की मौत की जांच शुरू , सिर और होंठ पर चोट के निशान , होटल स्टाफ - कॉंसर्ट आयोजकों से होगी पूछताछ

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सिंगर केके की मौत की जांच शुरू , सिर और होंठ पर चोट के निशान , होटल स्टाफ - कॉंसर्ट आयोजकों से होगी पूछताछ

कोलकाता । बॉलीवुड के दिग्गज सिंगरों में शुमार केके का मंगलवार शाम कोलकाता में एक कॉंसर्ट के दौरान तबीयत खराब हुई , जिसके बाद उन्हें होटल ले जाया गया था। इसके बाद वह अपने कमरे में मृत पाए गए । हालांकि उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया , जहां उन्हें मृत पाया गया था , लेकिन उनके सिर और होंठ पर चोट ने इस मामले को संदिग्ध कर दिया है । हालांकि शुरुआती पड़ताल में डॉक्टरों ने हार्ट अटैक के चलते मौत होने के संकेत दिए हैं , लेकिन पुलिस ने इस मामले में आप्राकृतिक मौत का मुकदमा दर्ज किया है । पुलिस जहां म्यूजिक कॉंसर्ट के आयोजकों से पूछताछ कर रही है , वहीं होटल स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है । इससे इतर , पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीड़ित परिवार से बात की है , साथ ही एयरपोर्ट पर उनकी विदाई पूरे सम्मान से किए जाने के आदेश दिए हैं । 

बता दें कि सिंगर केके का कोलकाता में आयोजित एक फैस्ट में 30-31 तारीख को कॉंसर्ट थे । कल जिस हॉल में यह कॉंसर्ट हो रहा था , वहां क्षमता से दोगुने छात्र और लोग केके को सुनने आ गए । इस दौरान खुद केके भी स्टेज पर गर्मी से असहज महसूस करते दिखे । यहां तक कि छात्रों ने भी भारी गर्मी होने की बात कही थी । इतना ही नहीं ऑडिटोरियम में घुसने के लिए छात्रों ने वहां हंगामा भी किया था । 


बहरहाल, एकाएक तबीयत खराब होने पर केके को उनके होटल ले जाया गया , लेकिन वहां पहुंचते ही वह ढेर हो गए । उनके स्टाफ ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया , लेकिन उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । हालांकि सूत्रों का कहना है कि उनके सिर और होंठ पर चोट लगी है , लेकिन यह चोट होटल के कमरे में गिरने के चलते भी लग सकती है । हालांकि पुलिस इस मामले की जांच पुलिस गहनता से कर रही है और इस मामले में कॉंसर्ट आयोजकों के साथ ही होटल के स्टाफ से भी पूछताछ कर रही है । 

मिली जानकारी के अनुसार , केके का पोस्टमार्टम हो रहा है , जिससे उनके मौत के कारणों का खुलासा हो जाएगा । वहीं ममता बनर्जी ने उनकी विदाई राजकीय सम्मान से किए जाने की बात कही है । एयरपोर्ट पर उन्हें अंतिम सलामी दी जाएगीी । हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि उनका अंतिम संस्कार कहां होगा । इस मामले का राजनीतिकरण भी होता दिख रहा है । भाजपा नेता दिलीप घोष ने आयोजकों की अनियमितता और  कॉंसर्ट के दौरान हॉल का एसी बंद करने के आरोप लगाए हैं , जिसके चलते हॉल में भारी गर्मी हो गई थी । क्योंकि वहां क्षमता से दोगुने से भी ज्यादा छात्र और लोग पहुंच गए थे ।  

Todays Beets: