Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अभिजीत ने अब शाहरुख खान के खिलाफ बोला हमला, कहा- मैं गाता था तो स्टार थे, अब करना पड़ा रहा है लुंगी डांस

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अभिजीत ने अब शाहरुख खान के खिलाफ बोला हमला, कहा- मैं गाता था तो स्टार थे, अब करना पड़ा रहा है लुंगी डांस

नई दिल्ली । अपने गानों और अपने विवादित बयानों के लिए बॉलीवुड में जमकर सुर्खियां बंटोरने वाले सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य एक बार फिर से चर्चा में हैं। बॉलीवुड में पाकिस्तानी गायकों के खिलाफ हल्ला बोलने वाले अभिजीत ने इस बार किंग खान शाहरुख खान पर निशाना साधा है। एक समय बड़े पर्दे पर रोमांटिक 'किंग खान' की आवाज बन चुके अभिजीत ने एक कार्यक्रम में कहा कि शाहरुख खान केवल तब तक ही स्टार रहे, जब तक मैं उनके लिए गाता रहा। मेरा काम था सुपरस्‍टार बनाना, मैंने बना दिया। जिनको मेरी आवाज नहीं मिली वो सुपरस्‍टार नहीं बन पाए। जब तक मैंने शाहरुख के लिए गाया, वह रॉकस्‍टार थे। जब मैंने नहीं गाया उसके बाद वो लुंगी डांस पर आ गए।'

शाहरुख को लेकर किया बड़ा खुलासा

असल में इंडिया टुडे के सफाइगिरी समिट ऐंड अवॉर्ड्स में पहुंचे अभिजीत से जब उनकी लाइफ को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने शाहरूख खान की फिल्मों में गाना गाने के बावजूद नाम नहीं देने पर सवाल उठाए। अभिजीत ने खुलासा करते हुए कहा कि आखिर उन्होंने शाहरुख खान के लिए गाना गाना क्यों छोड़ दिया।  उन्‍होंने कहा फिल्म 'मैं हूं ना' के दौरान क्रेडिट लिस्ट में सभी लोगों का नाम दिया गया। यहां तक कि हर एक स्पॉट ब्वाय का नाम था लेकिन गायकों का नाम नहीं दिया गया। कुछ ऐसा ही वाक्या फिल्‍म 'ओम शांति ओम' के दौरान फिर से हुआ। फिल्म में गाना गाने के बावूजद हमारा नाम कहीं नहीं आया। स्वाभिमान भी कोई चीज होती है. आखिर मैं क्‍यों उन्‍हें कहूं कि मेरा नाम दो। '


अब बयानों को लेकर ज्यादा सुर्खियां

बता दें कि एक समय बॉलीवुड में गानों की जान बन चुके गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने कुछ सालों पहले पाकिस्तानी गायकों को लेकर बयानबाजी शुरू की। इसके बाद 2016 में फिल्‍म 'ए दिल है मुश्किल' के दौरान उन्‍होंने महेश भट्ट और करण जौहर पर पाकिस्‍तानी एक्‍टर फवाद खान को प्रमोट करने पर टिप्‍पणी की थी।  

Todays Beets: