Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

''हिंदू होने के नाते कह सकता हूं कि कुंभ मेला नहीं होना चाहिए था, आस्था समझता हूं पर जिंदगी से बड़ा कुछ नहीं ''

अंग्वाल न्यूज डेस्क

मुंबई । देश में कोरोना की नई लहर से मचे हाहाकार के बीच अब सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों और कार्यक्रमों पर भी सवाल उठने लगे हैं । इस बीच अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले सिंगर सोनू निगम ने उत्तराखंड के हरिद्वार में चल रहे कुंभ को लेकर सवाल उठाए हैं । उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए कहा - मैं किसी ओर के बारे में कुछ नहीं कह सकता , लेकिन हिंदू होने के नाते कहना चाहता हूं कि इस बार कुंभ नहीं होना चाहिए था । हालांकि अच्छी बात है कि अब समझ आ गया है और इसे सांकेतिक करने की बात कही गई है । मैं आस्था को समझता हूं लेकिन इस समय लोगों की जिंदगी से बड़ा कुछ भी नहीं है । 

विदित हो कि देश में कोरोना की महामारी के बीच हरिद्वार में जारी कुंभ को लेकर अब तीखे बयान आना शुरू हो गए हैं । हाल में मुंबई की मेयर ने कहा कि कुंभ में स्नान के लिए जाने वाले लोग अब प्रसाद के रूप में लोगों को कोरोना देंगे । उनके इस बयान के बाद काफी विवाद गहरा गया था , लेकिन इस सबके बाद फिल्म जगत के भी कई लोगों ने इस तरह के बयान दिए थे । अब सिंगर सोनू निगम ने कुंभ को लेकर बयान जारी किया है । 

 

सोनू निगम ने कोरोना के हालात पर चिंता जताते हुए बताया कि उसके घर में भी एक शख्स कोरोना से पीड़ित है । उन्होंने कहा कि देश के डॉक्टरों की हालत भी काफी खराब है । उन्होंने इस दौरान कहा कि इस साल कुंभ मेला आयोजित ही नहीं होना चाहिए था । 

उन्होंने कहा कि क्या आपको लगता है कि हमें शो करने का मन नहीं करता , लेकिन कोरोना के इस काल में हमें शो नहीं करना चाहिए । शायद सोशल डिस्टेंसिंग वाले शो हो सकते हैं । लेकिन हालात सही में खराब है , हमें यह समझना होगा । सवा साल से लोगों का कामकाज खत्म है , उनके पास काम नहीं है । उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी और एक वरिष्ठ भी कोरोना से पीड़ित हैं ।  

Todays Beets: