मुंबई । अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से उनके प्रशंसक उनसे जुड़ी हर खबर और उनसे जुड़े हर शख्स की गतिविधि पर प्रतिक्रिया देने से नहीं चूकते । इसी क्रम में प्रशंसकों के चहेते स्टार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन को आड़े हाथों लिया है । असल में सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सुशांत की बहन श्वेता कीर्ति सिंह ने इंस्टा पर एक बोल्ड फोटो शेयर की है , जिसे देखने के बाद सुशांत के प्रशंसक खुश नहीं दिख रहे । उन्होंने श्वेता कीर्ति सिंह को जमकर खरी खरी सुनाते हुए ऐसे फोटो अपलोड नहीं करने की नसीहत तक दे डाली है । वहीं कई लोगों ने सुशांत की मौत की गुत्थी को सुलझाने के लिए एक्टिव रहने की सलाह दे रहे हैं ।
असल में सुशांत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हुईं श्वेता सिंह कीर्ति पिछले कुछ समय से सुशांत या अपने परिवार से जुड़ी तस्वीरें और पोस्ट ही शेयर करती हैं। वह सुशांत के साथ गुजारे गए समय को भी लोगों के साथ साझा करती रही है , लेकिन इस बार श्वेता ने ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसमें वह बॉलीवुड हसीनाओं की तरह बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं । इंस्टा पर श्वेता की इस तस्वीर में वह मरून कलर की ब्रालेट में समंदर किनारे रेत पर बैठी नजर आ रही हैं ।
श्वेता ने अपने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी ये तस्वीर शेयर की है । उनकी इस फोटों पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट किए हैं ।

लोग उन्हें सुशांत के लिए फाइट करने की बात कह रहे हैं । इतना ही नहीं कई लोग उन्हें भाई की आत्मा की दुहाई दे रहा है । इसी क्रम में कई लोग उन्हें ऐसे फोटोशूट ना कराकर सुशांत के केस में एक्टिव होने की बात कह रहा है ।