Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सुजैन खान की क्लब पार्टी पर गिरफ्तारी को लेकर सफाई, बताई रात की पूरी कहानी , रंधावा ने मांगी माफी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सुजैन खान की क्लब पार्टी पर गिरफ्तारी को लेकर सफाई, बताई रात की पूरी कहानी , रंधावा ने मांगी माफी

मुंबई । कोरोना काल में नाइट कर्फ्यू के दौरान गत दिनों मुंबई के JW marriott होटल के क्लब में कई सितारों की पार्टी और उसके बाद कई लोगों को हिरासत में लिए जाने की खबर ने हाल में जमकर सुर्खियां बंटोरी । मंबुई पुलिस ने इस मामले में क्रिकेटर सुरेश रैन , सिंगर बादशाह , गुरु रंधावा और रितिक रोशन की पत्नी रहीं सुजैन खान समेत 34 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी , जब कुछ को हिरासत में लिए जाने की खबरें भी वायरस हुईं थीं। इस पूरे प्रकरण पर अब सुजैन खान ने उस रात की कहानी बताई है । सुजैन के पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार किए जाने की खबरों को खारिज किया है । उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुझे क्लब पार्टी से जोड़ा जा रहा है , वह गलत है । हालांकि सुजैन के साथ सिंगर गुरू रंधावा ने अपना बयान जारी करते हुए माफी मांगी है।

असल में सुजैन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर घटना वाली रात की पूरी डिटेल दी है. वे लिखती हैं- पिछली रात मैं अपनी एक करीबी दोस्त के बर्थडे डिनर पर थी । हममें से कुछ लोग फिर होटल JW Marriott स्थित ड्रैगन फलाई क्लब गए । रात के ढाई बजे ऑथोर‍िटीज क्लब में आए । क्लब मैनेजमेंट और ऑथोरिटीज के बीच बातचीत हो रही थी और बाकी गेस्ट्स को तीन घंटे के लिए रुकने को कह दिया गया था । हमें सुबह 6 बजे जाने की इजाजत दी गई । बावजूद इसके खबर आई कि पुलिस ने मुझे गिरफ्तार किया था, यह सरासर झूठी खबर है । 

वह बोलती हैं कि  मैं खुद नहीं समझ पाई कि क्यों हमें रुकने को कहा गया या ऑथोरिटीज और क्लब के बीच क्या परेशानी हो गई थी । मेरा यह बयान रिकॉर्ड में रखा जा सकता है । मुंबई पुलिस के लिए मेरे दिल में बहुत इज्जत और आभार है, और उनकी हर उन कोश‍िशों के लिए जो वे मुंबईकर्स को सुरक्ष‍ित रखने के लिए करते हैं । लोगों के हित में किए जाने वाले उनकी लगातार निगरानी के बिना हम सुरक्ष‍ित महसूस नहीं कर सकते । आभार- सुजैन 


सुजैन के अलावा सिंगर गुरु रंधावा ने भी इस पूरे घटनाक्रम पर माफी मांगी थी । उनकी ओर से जारी बयान के अनुसार , दिल्ली जाने से पहले वह अपने कुछ दोस्तों के साथ मुंबई में डिनर कर रहे थे । रात में अचानक हुई इस भूल के लिए वे क्षमा चाहते हैं । दुर्भाग्यवश स्थानीय प्रशासन द्वारा रात के कर्फ्यू को लेकर मैं सजग नहीं था । हालांकि मैं प्रशासन के नियमों का सम्मान करता हूं । मैं वादा करता हूं कि भविष्य में सरकार के सभी प्रोटोकॉल्स और कोरोना की गाइडलाइन्स का अच्छी तरह से पालन करूंगा । मैं देश का एक नागरिक हूं और  भविष्य में उसी दायरे में रहने के लिए प्रतिबद्ध हूं । 

 

Todays Beets: