मुंबई । टीवी जगत की रैंकिंग में लंबे समय तक छाए रहने वाले द कपिल शर्मा शो को लेकर एक बार फिर से बंद होने की खबरें चल रही हैं । असल में यह सब चर्चाओं को जन्म दिया है कपिल शर्मा की एक पोस्ट ने , जिसमें उन्होंने आने वाले दिनों में अपने शो के यूएस - कनाड़ा टूर पर जाने की बात कही है । सामने आ रहा है कि यह टूर 11 जून से लेकर 3 जुलाई तक चलने वाला है और इस दौरान कपलि शर्मा के एपिसोड का क्या होगा , इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है ।
हालांकि पिछले दिनों द कश्मीर फाइल्स की कास्ट को प्रमोशन के लिए शो में नहीं बुलाने को लेकर कपिल शर्मा की काफी किरकिरी हुई है। यहां तक की कपिल शर्मा के शो का बायकॉट करने की मांग ट्रेंड करने लगी थी , जिसके बाद इस तरह की चर्चाओं से बाजार गर्म है ।
विदित हो कि द कश्मीर फाइल्स की कास्ट को शो में नहीं बुलाए जाने को लेकर कपिल शर्मा का ट्रेंड होना तो अब बंद हो गया है , लेकिन इस शो के आने वाले समय में हर हफ्ते दर्शकों के लिए तैयार होने पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं। असल में कपिल शर्मा की एक पोस्ट सामने आने के बाद से इस शो के बंद होने की चर्चाएं तेज हो गई हैं । सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर कपिल शर्मा ने यूएस-कनाडा टूर के बारे में बताया है । अपने पोस्ट में कपिल शर्मा ने लिखा है कि यूएस-कनाडा टूर के बारे में साल 2022 में घोषणा करते हुए मुझे काफी खुशी महसूस हो रही है । आप लोगों से जल्द ही मुलाकात होगी । 11 जून से लेकर 3 जुलाई तक ये टूर चलने वाला है ।
कपिल शर्मा के इस पोस्ट के सामने आते ही लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि अब जल्द ही कुछ समय के लिए शो बंद कर दिया जाएगा । हालांकि फिर से नए सीजन के साथ उसके बाद शो वापस लौटेगा ।