नई दिल्ली । Sonali Phogat Last Instagram Post । टिकटॉक के बड़े स्टार का तमगा पा चुकी सोनाली फोगाट ने निधन से उनके प्रशंसक काफी दुखी है । कई लोगों को तो यकीन ही नहीं हो रहा कि उनकी मौत हो गई है , क्योंकि अपनी मौत से पहले उनके इंस्टाग्राम पर डाले गए वीडियो में वह बिल्कुल स्वस्थ और सुंदर नजर आ रही हैं । सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या उनकी मौत भी अपने पति की तरह संदिग्ध है, आखिर कैसे एकदम स्वस्थ महिला को हार्ट अटैक आया और उनका निधन भी हो गया । उनकी मौत की खबर के बाद उनके द्वारा इंस्टा पर पोस्ट किए गए आखिरी पोस्ट को देखने वालों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है ।
बता दें कि सोशल मीडिया स्टार और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता सोनाली फोगाट के निधन की खबर ने उनके प्रशंसकों को चौंका दिया है । 41 साल की उम्र में उम्र में हार्ट अटैक के चलते हुई उनकी मौत पर प्रशंसकों के कई तरह के कमेंट आ रहे हैं । इसका एक कारण यह भी है कि अपने कुछ स्टाफ और भाजपा नेताओं के साथ गोवा गईं सोनाली ने अपनी मौत से कुछ ही घंटे पहले इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर किया था ।
आप भी देखें इस अंतिम पोस्ट को...
बता दें कि सोनाली फोगाट सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती थीं और अपनी कई पोस्ट - तस्वीरें - रील ट्विटर - इंस्टा पर शेयर करती रहती थीं । सोनाली ने अपनी मौत से कुछ ही घंटे पहले अपना आखिरी वीडियो फैंस के साथ शेयर किया था । इसमें वे गुलाबी पगड़ी पहने बॉलीवुड के रेट्रो सॉन्ग 'रुख से जरा नकाब हटा दो' पर रील बनाती और एक्सप्रेशन देती दिखाई दे रही हैं ।
जानें आखिर कौन थी सोनाली फोगाट
बता दें कि सोनाली फोगाट का जन्म 21 सितंबर 1979 को हरियाणा के फतेहाबाद में हुआ था । वर्ष 2006 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिसार दूरदर्शन पर एंकरिंग से की थी । इसके दो साल बाद ही उन्होंने वर्ष 2008 में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली । उनकी शादी अपनी बहन के ही देवर से कर दी गई थी । वो हमेशा अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रही । इतना ही नहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने वीडियो डालने शुरू किए तो लोगों को इतने भाए कि उन्हें रातों रात टिकटॉक का स्टार बना दिया । इतना ही नहीं उन्होंने 'बिग बॉस' सीजन 14 में भी शिरकत की थी, जहां उन्होंने अपनी जिंदगी के दुखों को दर्शकों से साझा भी किया था । हालांकि अब उनकी मौत भी उनके पति के जितनी ही रहस्यमयी नजर आ रही है ।