मुंबई । अमेजॉन प्राइम (Amazon Prime) पर हाल में आई नई वेब सीरीज तांडव (Tandav) को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच सोमवार शाम इस वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) ने अपनी माफीनामा जारी किया है । उन्होंने ट्वीट करके लिखा - हम तांडव को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाओं पर नजर रखे हुए हैं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने हमें लोगों की प्रतिक्रियाओं और मामले दर्ज करवाने संबंधी जानकारियों से अवगत करवाया है । किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करना हमारा उद्देश्य नहीं था , लेकिन अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हैं तो इसके लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं ।
बता दें कि वेब सीरीज तांडव इन दिनों विवादों में है । इस वेब सीरीज को देखने के बाद लोगों ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर सामने रखी है । बड़ी संख्या में लोगों ने इस सीरीज को प्रतिबंधित करने की मांग की है , क्योंकि इस सीरीज से कई लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है । इसी के चलते रविवार से इस वेब सीरीज को बैन करने की मांग उठ रही है ।
असल में लखनऊ में इस वेब सीरीज के निर्माता और कलाकारों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है । भारत हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने सीरीज के कलाकारों को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं ।
उन्होंने कहा कि इस वेब सीरीज के कई लागातार कई अन्य विवादों में रहे हैं । बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी इस वेब सीरीज को लेकर अपना बयान जारी करते हुए कार्रवाई की बात कही है ।