Saturday, April 1, 2023

Breaking News

   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||   मुंबईः राज ठाकरे के करीबी MNS नेता संदीप देशपांडे पर हमला, हिंदुजा अस्पताल में भर्ती    ||   म G-20 के लिए भारत के एजेंडे का समर्थन करते हैं- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन     ||   J-K: NIA ने बारामूला में हिज्बुल आतंकी बासित रेशी की संपत्ति अटैच की    ||   उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन को बीजेपी ने किया निष्कासित    ||   राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर प्रतिदिन गिरता जा रहा- अमित शाह    ||   तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ मारपीट के मामले में जांच के लिए टीम भेजेगी नीतीश सरकार    ||   निक्की यादव मर्डर: आरोपी साहिल गहलोत को द्वारका कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस     ||   कोयंबटूर कार ब्लास्ट: तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 60 ठिकानों पर NIA की छापेमारी     ||

MCD Mayor Election - आप की शैली ओबरॉय बनीं दिल्ली की नई मेयर , पार्टी विधायक बोले - गुंडे हार गए - जनता जीत गई

अंग्वाल न्यूज डेस्क
MCD Mayor Election - आप की शैली ओबरॉय बनीं दिल्ली की नई मेयर , पार्टी विधायक बोले - गुंडे हार गए - जनता जीत गई

नई दिल्ली । दिल्ली को आखिरकार बुधवार अपना नया मेयर मिल गया है । नगर निगम चुनावों ( MCD Mayor Election 2023: ) के संपन्न होने के बाद आज हुए मेयर पद के चुनाव में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की प्रत्याशी शैली ओबरॉय ने भाजपा की प्रत्याशी रेखा गुप्ता को हराते हुए मेयर पद का चुनाव जीता । शैली ओबरॉय को 150 वोट मिले , जबकि रेखा गुप्ता को 116 वोट मिले । यह दिल्ली नगर निगम में मेयर पद के चुनाव की चौथी बैठक थी , जिसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मेयर पद के चुनाव संपन्न हुए हैं । 

इस जीत के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किय । उन्होंने लिखा- गुंडे हार गये, जनता जीत गई ।  दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने पर सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई और दिल्ली की जनता का तहे दिल से एक बार फिर से आभार ।  AAP की पहली मेयर शैली ओबरॉय को भी बहुत बहुत बधाई । 


बता दें कि दिल्ली की नवनिर्वाचित मेयर शैली ओबेरॉय दिल्ली की पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से पार्षद हैं ।  39 साल की शैली ओबेरॉय पेशे से प्रोफेसर हैं ।  शैली ओबेरॉय ने पीएचडी की हैं । वहीं पहली बार पार्षद चुनी गई हैं । शैली ओबेरॉय मात्र 269 वोटों से चुनाव जीती थीं. उन्होंने पटेल नगर विधानसभा के वार्ड नंबर 86 से भाजपा की दीपाली कपूर को हराया था । 

बता दें बुधवार दोपहर करीब 2 बजे मतगणना शुरू हुई थी , जो कुछ ही मिनटों में पूरी हो गई ।   मेयर चुनाव में दिल्ली के कुल 10 मनोनीत सांसदों, 14 मनोनित विधायकों और 250 में से 241 निर्वाचित पार्षदों ने वोट किया । आम आदमी पार्टी के नेता सदन मुकेश गोयल के आग्रह पर अब मेयर चुनाव में समय बचाने के लिए दो बूथ में वोटिंग शुरु की ग‌ई थी । 

 

बता दें कि गत  4 दिसबंर 2022 को दिल्ली एमसीडी की 250 सीटों पर मतदान हुए और सात दिसंबर को नतीजे आए जिसमें आम आदमी पार्टी को बहुमत मिला । 250 सीटों में से 134 पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की थी वहीं भाजपा 104 सीटें जीत सकी । मेयर चुनाव के लिए इससे पहले 6 जनवरी , 24 जनवरी और 6 फरवरी को बैठकें हुई थीं । फिर आम आदमी पार्टी की नेता और विधायक आतिशी ने कहा था कि पार्टी इस मामले को सुप्रीम कोर्ट लेकर जाएगी । इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने एमसीडी की बैठक कराने के निर्देश दिए ।  

Todays Beets: