Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पाकिस्तानी हेलिकॉप्टर की मदद से पंजशीर पर तालिबान का कब्जा!, गवर्नर हाउस के बाहर लहराया तालिबानी झंड़ा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पाकिस्तानी हेलिकॉप्टर की मदद से पंजशीर पर तालिबान का कब्जा!, गवर्नर हाउस के बाहर लहराया तालिबानी झंड़ा

नई दिल्ली । तालिबान ने एक बार फिर से दावा किया है कि उन्होंने इस बार अफगानिस्तान के पंजशीर पर भी पूरी तरह कब्जा कर लिया है। इतना ही नहीं तालिबान ने पंजशीर के पुलिस हेडक्वार्टर पर कब्जा करने के साथ ही गवर्नर हाउस के बाहर तालिबान का झंडा लहरा दिया है । हालांकि नेशनल रेजिस्टेंट फ्रंट ने तालिबान के इन दावों को फिर से खारिज किया है। उनका कहना है कि अभी भी हमारा विरोध जारी है । इस सबके बीच सामने आया है कि तालिबान की मदद इस समय पाकिस्तान के हेलिकॉप्टर कर रहे हैं , जिनकी मदद से पंजशीर के कई कमांडरों को मार गिराया गया है । खबरें हैं कि इस समय अहमद शाह मसूद के भतीजे की मौत हो गई है , वहीं सालेह अंडरग्राउंड हो गए हैं।

पंजशीर की तस्वीरें जारी

विदित हो कि अफगानिस्तान पर कब्जे के साथ ही तालिबान ने पंचशीर पर कब्जे को लेकर जंग शुरू कर दी थी । तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने दावा किया है कि उन्होंने पंजशीर का अंतिम गढ़ पूरी तरह से जीत लिया है । तालिबान ने पंजशीर की तस्वीरें जारी की हैं. एक तस्वीर में पंजशीर में तालिबानी झंडा फहरता (Taliban's Flag Hoists In Panjshir) नजर आ रहा है तो दूसरी तरफ तालिबानी कमांडर पंजशीर में मौजूद हैं और पीछे की दीवार पर अहमद शाह मसूद की फोटो है ।

पंजशीर इस्लामिक अमीरात के नियंत्रण में


तालिबान ने दावा किया है कि उन्होंने पंजशीर समेत अफगानिस्तान के सभी 34 प्रांतों पर कब्जा कर लिया है । तालिबानी प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने कहा कि अल्लाह की मदद और हमारे लोगों के समर्थन से पंजशीर भी इस्लामिक अमीरात के नियंत्रण में आ गया है । पंजशीर में विद्रोही हार गए हैं और बाकी भाग गए हैं. पंजशीर में दबाए गए और सम्मानित लोगों को रिहा कर दिया गया है । उन्होंने कहा - मैं भरोसा दिलाता हूं कि पंजशीर के लोगों के साथ किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं होगा । आप सभी हमारे भाई हैं । हम सभी मिलकर एक लक्ष्य के लिए देश की सेवा करेंगे । 

पंजशीर पर कब्जे का दावा झूठ

वहीं नेशनल रेजिस्टेंस फोर्स (NRF) ने तालिबान के दावे को खारिज किया है । NRF ने कहा कि तालिबान का पंजशीर पर कब्जे का दावा झूठा है। हमारे जवान पूरी घाटी में अहम जगहों पर मौजूद हैं और जंग जारी है । हम अफगानिस्तान के लोगों को विश्वास दिलाते हैं कि तालिबान और उसकी मदद करने वालों के खिलाफ संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक इंसाफ और आजादी नहीं मिल जाती है।

 

Todays Beets: