Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

तालिबान में पड़ी फूट, सरकार गठन से पहले मुल्ला बिरादर – हक्कानी नेटवर्क में तनातनी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
तालिबान में पड़ी फूट, सरकार गठन से पहले मुल्ला बिरादर – हक्कानी नेटवर्क में तनातनी

नई दिल्ली । अफगानिस्तान की तालिबान सरकार जहां पंजशीर में भी अपने कब्जे का दावा करते हुए अब पूरे देश में अपने परचम लहराने की बात कर रहा है। वहीं सरकार गठन से पहले ही वहां तालिबानी नेताओं के बीच फूट पड़ गई है । खबरें आ रही हैं कि अफगानिस्तान में मुल्ला बिरादर की अगुवाई में सरकार गठन के मुद्दे को लेकर हक्कानी नेटवर्क और तालिबानी नेताओं के बीच गतिरोध हो गया है । इस तनातनी का ही कारण रहा कि पहले शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद सरकार गठन का ऐलान करने वाले तालिबान ने पहले शनिवार और फिर अगले 2-4 दिनों तक अपने सरकार गठन के कार्यक्रम को टाल दिया है । खबरें हैं कि सरकार में मुल्ला बिरादर की अगुवाई में जिन नेताओं को अहम पद दिए जा रहे हैं , उसे लेकर हक्कानी नेटवर्क और तालिबानी नेताओं में सहमति नहीं बन पा रही है।

विदित हो कि खुद तालिबान ने इस बात को माना है कि हक्कानी नेटवर्क और तालिबान इस्लामिक अमीरात के बीच सत्ता के बंटवारे को लेकर मतभेद पैदा हो गए हैं । मिली खबरों के अनुसार , मुल्ला बिरादर की अगुवाली वाले तालिबानी नेता चाहते हैं कि नई सरकार के गठन में सभी तबकों के लोगों को प्रतिनिधित्व दिया जाए, इससे गतिरोध पैदा नहीं होगा , जबकि हक्कानी नेटवर्क किसी भी दूसरे दल को सरकार का हिस्सा बनाने के पक्ष में नहीं है ।

यही कारण है कि दोनों के बीच तनातनी हो गई है । मुल्ला बिरादर के साथ खड़े तालिबानी नेता और हक्कानी नेटवर्क के नेताओं में से कोई भी अपनी बात से पीछे हटने को तैयार नहीं है । हालांकि कुछ नेता बीच का रास्ता निकालने की जुगत लगा रहे हैं ,जिसके चलते सरकार गठन का मामला टल रहा है ।

खबरें तो यह भी हैं कि इस गतिरोध को खत्म करने के लिए तालिबान ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के चीफ को बुलाया है। हक्कानी नेटवर्क भी इस बात पर सहमत हो गया है कि आईएसआई इस गतिरोध को कम करे । ऐसे में आईएसआई चीफ काबुल पहुंच गए हैं और तालिबानी नेता – हक्कानी नेटवर्क के नेताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं।


 

 

 

 

Todays Beets: