Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है 1 जुलाई से , रजिस्ट्रेशन आज से शुरू , आपको कहना होगा बस यह काम

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है 1 जुलाई से , रजिस्ट्रेशन आज से शुरू , आपको कहना होगा बस यह काम

न्यूज डेस्क । भारत में बड़ी धार्मिक यात्राओं में से एक अमरनाथ यात्रा एक बार फिर से शुरू होने जा रही है । जी हां , अमरनाथ यात्रा आगामी 1 जुलाई से शुरू होने जा रही है । अगर आप भी इस बार खुद या अपने परिजनों के साथ इस यात्रा पर जाना चाहते हैं तो इसके लिए आज ही रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं । 31 अगस्त तक चलने वाली इस यात्रा के लिए पंजीकरण आज यानी सोमवार से शुरू हो गया है । रजिस्ट्रेशन अनंतनाग जिले में पहलगाम ट्रैक और गांदरबल जिले में बालटाल के लिए शुरू हो गया है। श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन मोड से भी करा सकते हैं ।

इन बैंकों में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा

ऑफलाइन पंजीकरण पंजाब नेशनल बैंक की 316 शाखाओं, जम्मू-कश्मीर बैंक की 90 शाखाओं, यस बैंक की 37 शाखाओं और एसबीआई बैंक की 99 शाखाओं सहित देश भर की 542 बैंक शाखाओं में किया जा सकता है । इस वर्ष पंजीकरण में एक नई सुविधा आधार-आधारित पंजीकरण है, जिसमें पंजीकरण के लिए तीर्थयात्री के अंगूठे का स्कैन लिया जाएगा । दिशानिर्देशों के अनुसार, 13-70 वर्ष की आयु के व्यक्ति अमरनाथजी यात्रा 2023 के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं और सभी तीर्थों के लिए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र अनिवार्य है ।

जो लोग अमरनाथ यात्रा पर जाना चाहते हैं,  वो आधिकारिक वेबसाइट www.jksasb.nic.in पर पंजीकरण करा सकते हैं ।

- श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.jksasb.nic.in पर जाएं ।

- ऑनलाइन सर्विसेज टैब पर क्लिक करें और ‘रजिस्टर’ पर क्लिक करें

-  इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा ।


- सभी आवश्यक डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

- मोबाइल फोन पर आए ओटीपी डालें.

- एप्लीकेशन प्रोसेसिंग होने लगेगा और फिर आपके फोन पर एक एसएमएस आएगा.

- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फिर यात्रा परमिट डाउनलोड करें ।

 

6 सप्ताह से अधिक की गर्भवति नहीं जा सकेंगी

बता दें कि नियमानुसान , 6 सप्ताह या उससे अधिक की गर्भावस्था वाली महिलाओं को इस यात्रा  की अनुमति नहीं है । गत दिनों एलजी ने तारीखों का ऐलान करते हुए कहा था, “परेशानी मुक्त तीर्थ यात्रा पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सर्वोच्च प्राथमिकता है ।  प्रशासन आने वाले सभी भक्तों और सेवा प्रदाताओं को सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास स्वास्थ्य सेवा और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान करेगा । दूरसंचार सेवाओं को पहले से चालू कर दिया जाएगा ।

Todays Beets: