Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

ओबामा ने राहुल गांधी को कहा - नर्वस और अपरिपक्व छात्र , जिसने होमवर्क नहीं किया , भाजपा ने भी कसा तंज

अंग्वाल न्यूज डेस्क
ओबामा ने राहुल गांधी को कहा - नर्वस और अपरिपक्व छात्र , जिसने होमवर्क नहीं किया , भाजपा ने भी कसा तंज

नई दिल्ली । अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी किताब लिखी है , जो इन दिनों भारतीय राजनीति में काफी चर्चा का विषय बनी हुई है । इसका कारण है कि इस किताब में ओबामा ने कई भारतीय कांग्रेसी नेताओं का भी जिक्र किया है , जिसमें मनमोहन सिंह , सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी शामिल है । अब चर्चा का कारण यह है कि ओबामा ने अपनी इस किताब में राहुल गांधी को लेकर कुछ कमेंट किया है , जिसे लेकर अब कांग्रेस ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है । यहां तक कि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने ओबारा को ट्वीटर पर अनफॉलो कर दिया है । वहीं इस मुद्दे को लेकर अब भाजपा ने कांग्रेस पर तंज करना तेज कर दिया है ।

बता दें कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की नई किताब ‘ए प्रॉमिस्ड लैंड’ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का जिक्र किया गया है । ओबामा ने राहुल को लेकर अपनी किताब में लिखा है, ‘उनमें एक ऐसे नर्वस और अपरिपक्व छात्र के गुण हैं, जिसने अपना होमवर्क किया है और टीचर को इम्प्रेस करने की कोशिश में है । लेकिन गहराई से देखें तो योग्यता की कमी है और किसी विषय पर महारत हासिल करने के जुनून की कमी है।

इस सबके बाद भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी पर हमला तेज कर दिया है । केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, गिरिराज सिंह ने भी राहुल को घेरा है। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि किसी की बेवकूफियों के चर्चे अंतरराष्ट्रीय हो जाएं, तो इतना ही कह सकते हैं कि आजकल उनकी बेवकूफी के चर्चे हर जुबान पर हैं और सबको मालूम है सबको खबर हो गई । केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इतना ही कह सकते हैं और क्या कहें । 


इनसे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अब राहुल गांधी को लेकर किसी और तरह की बहस की जरूरत नहीं है, जब बराक ओबामा जैसे बड़े नेता ने ये टिप्पणी की है।  गिरिराज ने तंज कसा कि राहुल को जो सम्मान भारत में मिल रहा था, अब वो ग्लोबल हो गया है । 

कांग्रेस सांसद एम. टैगोर ने बराक ओबामा को ट्विटर पर अनफॉलो कर दिया है । उन्होंने लिखा कि मैं बराक ओबामा को 2009 से फॉलो कर रहा हूं लेकिन अब अनफॉलो कर दिया है । वहीं कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा कि बराक ओबामा और राहुल गांधी के बीच 8-10 साल पहले छोटी से मुलाकात हुई होगी । ऐसे में कुछ मिनटों में किसी को पहचानना मुश्किल होता है. तब से अबतक राहुल गांधी की शख्सियत में काफी बदलाव आ गया है ।  

Todays Beets: