Saturday, April 1, 2023

Breaking News

   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||   मुंबईः राज ठाकरे के करीबी MNS नेता संदीप देशपांडे पर हमला, हिंदुजा अस्पताल में भर्ती    ||   म G-20 के लिए भारत के एजेंडे का समर्थन करते हैं- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन     ||   J-K: NIA ने बारामूला में हिज्बुल आतंकी बासित रेशी की संपत्ति अटैच की    ||   उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन को बीजेपी ने किया निष्कासित    ||   राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर प्रतिदिन गिरता जा रहा- अमित शाह    ||   तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ मारपीट के मामले में जांच के लिए टीम भेजेगी नीतीश सरकार    ||   निक्की यादव मर्डर: आरोपी साहिल गहलोत को द्वारका कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस     ||   कोयंबटूर कार ब्लास्ट: तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 60 ठिकानों पर NIA की छापेमारी     ||

यूनिफॉर्म सिविल कोड पर गृहमंत्री अमित शाह का फिर बड़ा बयान , कहा - एक देश में दो निशान दो प्रधान नहीं चलेंगे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
यूनिफॉर्म सिविल कोड पर गृहमंत्री अमित शाह का फिर बड़ा बयान , कहा - एक देश में दो निशान दो प्रधान नहीं चलेंगे

नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) पर एक बड़ा बयान दिया है । उन्होंने कहा कि देश में भाजपा की सरकारों ने यूसीसी की दिशा में कदम बढ़ाया है । मोदी सरकार ने ट्रिपल तलाक खत्म किया और मुस्लिम महिलाओं को अधिकार दिलाया ।  5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 और 35 A उखाड़कर फेंक दिया । एक देश में दो निशान, दो प्रधान, दो विधान नहीं चलेंगे । BJP सरकारें UCC बनाने को लेकर काम कर रही हैं । 

बता दें कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर में आयोजित विजय संकल्प रैली के दौरान अमित शाह ने कहा कि देश अब समान नागरिक संहिता (UCC) के दिशा में आगे बढ़ चुका है । असल में भारत में समान नागरिक संहिता यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) की मांग लगातार की जा रही है और अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) पर बड़ा बयान दिया है । 

विदित हो कि यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के इस बयान के बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार ट्रिपल तलाक और अनुच्छेद 370 खत्म करने के बाद अब समान नागरिक संहिता (UCC) लाने की तैयारी में है? क्या ये BJP का 'मिशन 2024' है यानी लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार बड़ा कदम उठा सकती है?


आपको बता दें कि भारत में अभी गोवा राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) लागू है, जबकि गुजरात सरकार ने समान नागरिक संहिता के लिए कमेटी का गठन किया है । उत्तराखंड सरकार ने इसको लेकर मसौदा तैयार कर लिया है, जबकि असम में इसे लागू करने पर विचार किया जा रहा है।  उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और कर्नाटक सरकार ने भी यूसीसी लागू करने के संकेत दिए हैं. जबकि, हिमाचल प्रदेश में भी यूसीसी लागू करने पर विचार चल रहा है । इतना ही नहीं समान नागरिक संहिता को लेकर भले ही भारत में लागू नहीं है, लेकिन दुनियाभर में कई ऐसे देश हैं, जहां यह पहले से लागू है । इन देशों में अमेरिका, सूडान, पाकिस्तान, इंडोनेशिया, आयरलैंड, बांग्लादेश, मलेशिया, टर्की और मिस्र में पहले से यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू है । 

 

Todays Beets: