नई दिल्ली / लखनऊ । उत्तर प्रदेश समेत नई दिल्ली , पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कई नमाजी सड़कों पर प्रदर्शन करने उतर आए । दिल्ली की जामा मस्जिद समेत लखनऊ – सहारनपुर , प्रयागराज , देवबंद में बड़ी संख्या में लोग पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई टिप्पणी के विरोध में भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी को लेकर सड़कों पर उतर आए । इसमें जहां दिल्ली की जामा मस्जिद के इमाम ने इस प्रदर्शन की कोई जानकारी नहीं होने की बात कही , वहीं लखनऊ में भी सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए । सबसे बड़ा नजारा साहरनपुर में नजर आया , जहां हजारों की संख्या में नमाज के बाद प्रदर्शन करने सड़कों पर उतर आए । देवबंद में पुलिस ने नारेजाबी करते लोगों पर बल का प्रयोग किया , तो प्रयागराज में कुछ हुड़दंगियों ने पथराव भी किया ।
पुलिस की निगरानी बेकार
विदित हो कि भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी किए जाने के बाद गत जुमे को कानपुर में हिंसा हुई थी , जिसमें पुलिस ने अब बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 60 लोगों को गिरफ्तार किया है , जबकि एक हजार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है । एक बार फिर से आज जुमे के चलते राज्य के कई शहरों में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया था , ताकि किसी तरह की हिंसा न हो सके। इतना ही नहीं कई जिलों में ड्रोन से निगरानी की जा रही थी । लेकिन यह सब उस समय बेकार साबित हो गया , जब बड़ी संख्या में नमाजी सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने उतर आए । यह हाल उत्तर प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिला ।
लखनऊ में सड़कों पर नारेबाजी
इस बीच जुमे की नमाज के बाद बड़ी संख्या में नमाजी टीले वाली मस्जिद से बाहर आकर सड़कों पर प्रदर्शन करने लगे । इस दौरान इन नमाजियों ने उन्मादी नारे भी लगाए । हालांकि पुलिस बल इस बात से हैरान था कि इतनी निगरानी के बाद आखिर कैसे इतनी बड़ी संख्या में ये प्रदर्शनकार सड़कों पर कैसे आ गए । इस समय भी यह प्रदर्शन जारी है ।
सहारनपुर में हजारों की भीड़ सड़क पर
इसी क्रम में सहारनपुर में नमाज के बाद हजारों की संख्या में लोग एकाएक उन्मादी स्वरूप में सड़कों पर उतर आए । ये लोग लगातार नूपुर शर्मा के विवादित बयान के चलते उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं । इतना ही नहीं किसी अप्रिय घटना की आशंका के चलते अब इलाके में सुरक्षाबल तैनात कर दिया गया है ।
देवबंद में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल का प्रयोग
वहीं देवबंद में कुछ लोगों ने मस्जिद से निकलकर नारेजाबी शुरू कर दी , जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया , लेकिन भीड़ के बढ़ने की सूरत में पुलिस ने लोगों को अपने घरों में जाने को कहा । इस सबके बावजूद भी कुछ प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस ने बल का प्रयोग किया।
मुरादाबाद में भी हंगामा
बात यूपी के मुरादाबाद की करें तो यहां भी पुलिस के सारे दावे फेल साबित हो गए , जब बड़ी संख्या में नमाजी मस्जिद से निकलकर सड़कों पर उतर आए । यहां कुछ लोग हिंसक रूप में नजर आते दिखे , लेकिन पुलिस प्रशासन ने हल्का लाठीचार्ज करते हुए इन प्रदर्शनकारियों को वहां से भगाया । अभी तक माहौल पर काबू पाया हुआ है ।
प्रयागराज में पुलिस पर पथराव
यह हंगामा प्रयागराज में भी दिखा । यहां पुलिस की बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए कुछ लोगों ने आगे बढ़ने की कोशिश की , लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते वह कामयाब नहीं हो पाए । इस बीच उन्होंने पुलिस बल पर पथराव किया । इस समय वहां स्थिति काबू में हैं ।
बंगाल के हावड़ा में भी प्रदर्शन
यूपी से इतर पश्चिम बंगाल में भी इस तरह के प्रदर्शन नजर आए । हावड़ा में कई लोग जुमे की नमाज के बाद सड़कों पर उतर आए । नमाज के बाद एकाएक नारेबाजी करने लगे । इन लोगों ने धार्मिक नारे लगाए । पुलिस बल इस दौरान शांत नजर आए ।