Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह को पंजाब पुलिस ने दिल्ली आकर किया गिरफ्तार , केजरीवाल से जुड़ा है मामला

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह को पंजाब पुलिस ने दिल्ली आकर किया गिरफ्तार , केजरीवाल से जुड़ा है मामला

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ टिप्पणी करने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता तजिंदर सिंह बग्गा (Tajinder Singh Bagga) को अब से थोड़ी देर पहले पंजाब पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया । आरोप लगे हैं कि पंजाब पुलिस के करीब 50 जवानों ने दिल्ली आकर बग्गा को उनके घर से गिरफ्तार किया । भाजपा ने इसे कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए दिल्ली में पार्टी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है । इस बीच बग्गा के पिता का कहना है कि पंजाब पुलिस के जवानों ने उनके साथ भी मारपीट की है ।

विदित हो कि भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट करके इसकी जानकारी देते हुए लिखा - तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस के 50 जवान घर से गिरफ्तार करके ले गए । तजिंदर बग्गा एक सच्चा सरदार है उसे ऐसी हरकतों से ना डराया जा सकता है, ना कमजोर किया जा सकता है । एक सच्चे सरदार से इतना डर क्यों? । वह बोले - केजरीवाल के पास पुलिस आए हुए 1 महीना भी नहीं हुआ है और एक्टिविस्टों को उठाया जा रहा है । अरविंद केजरीवाल का डिक्टेटर वाला चेहरा सबके सामने है।

इसी क्रम में कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए लिखा, 'पंजाब की पुलिस का इस्तेमाल केजरीवाल के पर्सनल नाराजगी, पर्सनल खुन्नस को निपटाने के लिए किया जा रहा है।  ये पंजाब का, पंजाब के जनादेश का अपमान है । तजिंदर बग्गा के साथ आज सारा देश खड़ा है. केजरीवाल एक सच्चे सरदार से डर गए।  


इससे इतर , तजिंदर सिंह बग्गा के पिता के भी अपने साथ मारपीट के आरोप पंजाब पुलिस पर लगाए हैं।

कपिल मिश्रा ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा - केजरीवाल ने अपनी सारी पुलिस तजिंदर सिंह बग्गा को चुप कराने के लिए लगा दी है ।  50-50 पुलिस वाले उनके घर में घुस गए, जबकि कोर्ट पहले ही कह चुका था कि ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए । अभी तो जांच शुरू ही हुई थी । सोशल मीडिया पर सवाल उठाने के मामले में पुलिस का इस प्रकार से इस्तेमाल भारत के इतिहास में कभी नहीं हुआ है । ऐसा लगता है कि पंजाब की पुलिस पंजाब की कानून-व्यवस्था को छोड़कर दिल्ली के लोगों को गिरफ्तार करने के लिए लगा दी गई है।

Todays Beets: