Saturday, April 1, 2023

Breaking News

   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||   मुंबईः राज ठाकरे के करीबी MNS नेता संदीप देशपांडे पर हमला, हिंदुजा अस्पताल में भर्ती    ||   म G-20 के लिए भारत के एजेंडे का समर्थन करते हैं- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन     ||   J-K: NIA ने बारामूला में हिज्बुल आतंकी बासित रेशी की संपत्ति अटैच की    ||   उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन को बीजेपी ने किया निष्कासित    ||   राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर प्रतिदिन गिरता जा रहा- अमित शाह    ||   तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ मारपीट के मामले में जांच के लिए टीम भेजेगी नीतीश सरकार    ||   निक्की यादव मर्डर: आरोपी साहिल गहलोत को द्वारका कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस     ||   कोयंबटूर कार ब्लास्ट: तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 60 ठिकानों पर NIA की छापेमारी     ||

राहुल गांधी देश विरोधी टूलकिट का स्थायी हिस्सा बने , कांग्रेस - पाकिस्तान की बोली एक जैसी – जेपी नड्डा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राहुल गांधी देश विरोधी टूलकिट का स्थायी हिस्सा बने , कांग्रेस - पाकिस्तान की बोली एक जैसी – जेपी नड्डा

नई दिल्ली । अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले राहुल गांधी एक बार फिर से विवादों में हैं। इस सबके बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनपर जमकर हमला बोला है । नड्डा ने क वीडियो कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी जमकर निशाना साधा । लंदन में दिए गए उनके कथित देशविरोधी बयान को लेकर उन्होंने कहा- दुर्भाग्य की बात यह है कि देश विरोधी गतिविधियों में कांग्रेस पार्टी शामिल हो गई है। जनता द्वारा बार-बार नकार दिए जाने के बाद अब राहुल गांधी इस देश विरोधी टूलकिट का एक स्थायी हिस्सा बन गए हैं । राहुल गांधी को देश और संसद से माफी मांगनी ही होगी ।  

विदेश में भारत का अपमान कर रहे

राहुल गांधी पर सीधा सीधा कटाक्ष मारते हुए उन्होंने कहा – एक ओर देश पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन रहा है । देश में इस समय जी20 की बैठकें हो रही हैं, लेकिन राहुल गांधी विदेशी धरती पर देश और संसद का अपमान कर रहे हैं । मैं  उनसे इसके पीछे उनकी मंशा जानना चाहता हूं?

भारत को बदनाम कर रहे हैं

नड्डा ने कहा, राहुल गांधी अपने देश को बदनाम कर रहे हैं, भारत विरोधी जॉर्ज सोरोस और राहुल गांधी की भाषा एक जैसी ही है, पकिस्तान और कांग्रेस की भाषा भी एक जैसे ही है, और इस देश की जनता जनता कांग्रेस के इन मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी । राहुल गांधी को इस पाप के लिए देश से माफ़ मांगनी होगी।


बहुमत वाली सरकार के खिलाफ देशविरोधी बातें

इस दौरान जेपी नड्डा ने राहुल गांधी का एक निर्वाचित बहुमत वाली सरकार के खिलाफ देशविरोधी बातें कहना भारत के 130 करोड़ भारतीयों का अपमान है । विदेशी धरती पर राहुल गांधी का ये कहना कि भारत में लोकतंत्र खत्म हो गया है और इस पर यूरोप-अमेरिका को हस्तक्षेप करना चाहिए, भारत जैसे देश के लिए इससे अधिक शर्मनाक बात क्या हो सकती है ।

राहुल बताएं आखिर उनका इरादा क्या है

इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी से सवाल किया कि आखिर राहुल गांधी ही बताएं कि वह चाहते क्या हैं । आपने भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप के लिए दूसरे देश के दखल की मांग की है, इसके पीछे आपका क्या इरादा है? नड्डा ने दावा किया, किसी दूसरे देश से भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप की मांग करना भारत की संप्रभुता पर हमला है । मैं राहुल से पूछना चाहता हूं कि यूरोप और अमेरिका से भारत के घरेलू मामलों में दखल देने के पीछे उनकी क्या मंशा है?

 

Todays Beets: