Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बसपा का ऐलान - मायावती नहीं लड़ेंगी विधानसभा चुनाव , दावा - ब्राह्मण हमारे साथ , हमारी बनेगी सरकार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बसपा का ऐलान - मायावती नहीं लड़ेंगी विधानसभा चुनाव , दावा - ब्राह्मण हमारे साथ , हमारी बनेगी सरकार

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर पार्टी ने मंगलवार एक बड़ा ऐलान किया है । पार्टी ने कहा कि इस बार मायावती  विधानसभा चुनावों में नहीं उतर रही हैं । पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश मिश्रा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस बार हमारी पार्टी दमदार प्रदर्शन करके सुबे में अपनी सरकार बनाएगी । उन्होंने कहा कि इस बार ब्राह्मण समाज के लोग हमारे साथ हैं। हमारी सरकार एक बार फिर से यूपी में कानून का राज लाएगी । इतना ही नहीं उन्होंने ऐलान किया है कि इस बार वह खुद और उनके परिवार का भी कोई सदस्य चुनाव नहीं लड़ेगा ।  

विदित हो कि यूपी विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती की तरफ से एक बड़ा ऐलान किया गया है । पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया कि इस बार मायावती विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी । इस बार वह खुद चुनाव न लड़कर पार्टी के नेताओं को चुनाव लड़वाएंगी । साथ ही उन्होंने जोड़ा कि वह खुद भी चुनाव मैदान में नहीं उतरेंगे , न ही उनकी पत्नी और बेटा चुनाव मैदान में उतरेंगे । इसी क्रम में मायावती के भतीजे आकाश आनंद भी चुनाव नहीं लड़ेंगे । 


इस दौरान उन्होंने साफ किया कि इस बार न तो चुनावों से पहले और न ही बाद में वह किसी के साथ गठबंधन करने जा रहे हैं । उन्होंने दावा किया कि इस बार यूपी में बसपा की सरकार बनने जा रही है । भाजपा और सपा को दूसरे और तीसरे नंबर के लिए चुनावों में उतरेंगी । 

सतीश मिश्रा ने कहा कि इस बार ब्राह्मण हमारे साथ खड़े हैं । भाजपा के साथ वह जा नहीं सकते और समाजवादी पार्टी के साथ वे कभी रहे ही नहीं हैं । सुबे की भाजपा सरकार में 500 से ज्यादा ब्राह्मणों की हत्या हुई , जबकि 100 से ज्यादा एनकाउंटर हुए । ब्राह्मण समाज पहले भी इन बातों को महसूस कर चुका है कि आखिर उनके शासनकाल में कैसे हमने उनका मान बढ़ाया था । हमने कैबिनेट से लेकर विभागों में हर जगह ब्राह्मणों को सम्मान दिया है । उन्होंने कहा कि यूपी में 16 फीसदी ब्राह्मणों में से महज 1-2 फीसदी होंगे जो हमारे साथ नहीं होंगे , बाकि के लोग हमारे साथ जुड़े हुए हैं । ऐसे में हमारी जीत इस बार पक्की है । 

Todays Beets: