Saturday, December 9, 2023

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - भारतीय एयरस्पेस में उड़ रहे विमान में बम की सूचना , दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग की भारत ने नहीं दी अनुमति

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - भारतीय एयरस्पेस में उड़ रहे विमान में बम की सूचना , दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग की भारत ने नहीं दी अनुमति

नई दिल्ली । भारतीय एयरस्पेस में उड़ रहे एक यात्री विमान में बम होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया है । यह विमान ईरान से चीन जा रहा था । सोमवार सुबह 9.30 बजे लाहौर एयरपोर्ट ने विमान में बम होने की सूचना विमान के कैप्टन को दी , जिसके बाद विमान ने भारत से इस यात्री विमान की एमरजेंसी लैंडिंग के लिए अनुमति मांगी गई  । भारत सरकार ने दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग से मना करते हुए इसे जयपुर में उतारने के लिए कहा था , लेकिन फ्लाइट ने दिल्ली में ही लैंडिंग के लिए कहा , जिससे भारत ने मना कर दिया । बाद में दिल्ली एयरपोर्ट ने इसकी जानकारी जयपुर एयरपोर्ट को इसकी जानकारी साझा की है । यात्री विमान में बम होने की सूचना अफवाह भी हो सकती है , लेकिन इस खबर पर अभी कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है । हालांकि भारतीय एजेंसियां इस सूचना के बाद अलर्ट हो गई हैं । इस समय भारतीय वायुसेना के सुखोई विमान इस विमान पर नजर बनाए हुए हैं । ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि यह विमान हाईजैक हो गया है । लेकिन अभी स्थिति साफ नहीं है । 

विदित हो कि ईरान से चीन जा रहे यात्री विमान में बम की सूचना मिलने के बाद भारतीय एयर ट्रैफिक कंट्रोल ( ATC ) अलर्ट हो गया है । इस विमान को भारत में उतारने की अनुमति मांगी गई थी , जिसे खारिज कर दिया गया है । खबर मिली है ईरानी यात्री विमान भारतीय वायु सीमा से गुजर रहा था जिस दौरान उसमें बम के होने की खबर मिली । ये खबर लाहौर एयरपोर्ट एटीसी ने विमान को दी । वहीं, इस खबर के बाद विमान की ओर से भारत में इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी गई लेकिन भारत ने इसकी इजाजत नहीं दी ।   

इस पूरे घटनाक्रम के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट मोड पर आ गई हैं । इस विमान की निगरानी की जा रही है । विमान दिल्ली और जयपुर में उतरना चाहता था लेकिन उसे परमिशन नहीं दी गई, जिसके बाद ये फ्लाइट चीन की ओर ही बढ़ रही है । 


जानकारी मिली है कि यह फ्लाइट महान एयरलाइंस की है और अभी अभी खबर मिली है कि यह फ्लाइट भारतीय एयरस्पेस से बाहर भी निकल चुका है । हालाकि इससे पहले वह भारतीय एयरस्पेस में 45 मिनट तक मंडराते रहे । उन्होंने दिल्ली और जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग के लिए अनुमित मांगी थी , लेकिन भारत ने इसकी अनुमति नहीं दी है । 

 

Todays Beets: