Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सलमान को जांच के लिए रोकने वाले जवान पर नहीं हुई कोई कार्रवाई , किया पुरस्कृत - CISF

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सलमान को जांच के लिए रोकने वाले जवान पर नहीं हुई कोई कार्रवाई , किया पुरस्कृत - CISF

नई दिल्ली । अभिनेता सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोकते हुए उन्हें चेंकिंग की प्रक्रिया से गुजरने के लिए कहने वाले सीआईएसएफ जवान के खिलाफ कार्रवाई की खबरों को खुद CISF ने खारिज कर दिया है । सीआईएसएफ ने एक बयान जारी करते हुए साफ कर दिया है कि एक वेबसाइट ने जिसतरह से जवान सोमनाथ मोहंती के मोबाइल को जब्त करने ओर मीडिया से बात नहीं करने की हिदायत संबंधी जो खबर चलाई थी , वह गलत है । सीआईएसएफ ने साफ किया है कि ये खबरें कोरी बकवास है और जवान को उसके अच्छे काम के लिए पुरस्कृत किया गया है । 

विदित हो कि सलमान खान (Salman Khan) को चेकिंग के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर रोकने वाले सीआईएसएफ जवान का मोबाइल जब्त करने की खबरें गत दिनों जमकर वायरल हुई । जवान सोमनाथ मोहंती (Somnath Mohanti) पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप लगने की बात कहते हुए उनके मोबाइल को जब्त करने की बात कही गई थी । साथ ही उन्हें मीडिया से बात करने की वजह से चेतावनी भी दी गई थी। 

इन खबरों को अब सीआईएसएफ ने खारिज कर दिया है । एक न्यूज पोर्टल की खबर के कंटेंट पर आपत्ति जताते हुए सीआईएसएफ ने ट्वीट में कहा गया, 'इस ट्वीट में बताया गया कंटेंट गलत है और इसमें कोई भी फैक्ट नहीं है । असल में मामले से जुड़े अधिकारी को कर्तव्य के निर्वहन में प्रोफेशनल रवैया रखने के लिए उपयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया है।


बहरहाल , अब सीआईएसएफ का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है । लोग सीआईएसएफ की इस कार्यवाही से खुश है और अपनी प्रतिक्रिया भी सोशल मीडिया पर जमकर दे रहे हैं । 

आपको बता दें कि गत दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था , जिसमें अपनी अपनी गाड़ी से उतरकर मुंबई एयरपोर्ट गेट की तरफ बढ़ते दिखे । लेकिन एयरपोर्ट पर घुसने के दौरान सीआईएसएफ का एक सलमान उन्हें रोक देता है । सलमान खान भी सुरक्षा जांच के लिए रुक जाते हैं।  एक जवान का सलमान खान जैसे सेलेब्स को जांच के लिए रोकना , लोगों को बहुत पसंद आया। इसलिए उसकी जमकर तारीफ की गई । लेकिन सीआईएसअफ द्वारा उसके खिलाफ कार्रवाई करने की खबरों ने लोगों को निराश किया था । इसके चलते ही अब सीआईएसएफ ने अपना बयान जारी कर जवान मोहती पर कार्रवाई की खबरों को खारिज किया है । 

Todays Beets: