Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

दिल्ली LIVE - 'आप' के 6 विधायक संपर्क में नहीं , थोड़ी देर में पार्टी विधायकों की बैठक , भाजपा बोली - सब केजरीवाल का ड्रामा

अंग्वाल संवाददाता
दिल्ली LIVE -

नई दिल्ली । दिल्ली में जारी सियासी ड्रामेबाजी के बीच गुरुवार सुबह एक बड़ी खबर सामने आई है । सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि आम आदमी पार्टी के 6 विधायक पार्टी के संपर्क में नहीं हैं । यह खबर ऐसे समय में आई है जब अब से थोड़ी देर बाद 11 बजे दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायकों की एक अहम बैठक सीएम केजरीवाल के आवास पर होने वाली है । इतना ही नहीं विधायकों के पार्टी के संपर्क में नहीं होने की खबर से एक बार फिर से आम आदमी के उन आरोपों को हवा लग गई है , जिनमें उन्होंने भाजपा पर आम विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाया था । हालांकि भाजपा ने इसे सब केजरीवाल का ड्रामा करार दिया है । उनका कहना है कि शराब घोटाले से मामले को भटकाने के लिए यह बयानबाजी हो रही है । 

विधायकों का केजरीवाल के घर आना शुरू

विदित हो कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर आम आदमी पार्टी के विधायकों की एक अहम बैठक अब से थोड़ी देर में होने वाली है , जिसमें सभी विधायकों को आने के लिए कहा गया है । 62 में से करीब 22 विधायक केरजीवाल के घर पहुंच भी गए हैं । हालांकि सूत्रों और आम आदमी पार्टी के विधायकों ने भी इस बात को माना है कि आम आदमी पार्टी के कुछ विधायक पार्टी के संपर्क में नहीं हैं । 

800 करोड़ के काले धन से रच रहे साजिश

इस दौरान केजरीवाल के आवास पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि हमारे कोई भी विधायक भाजपा के साथ नहीं जा रहे हैं, सब आ जाएंगे । हालांकि दिलीप पांडे का कहना है कि 40 विधायकों को तोड़ने की कोशिश की गई है , सबको 20-20 करोड़ रुपये देने का ऑफर दिया गया है । अगर गणित लगाएं तो इन 40 विधायकों को 20 करोड़ रुपये की रकम देने के लिए भाजपा ने 800 करोड़ रुपये का काला धन तैयार रखा है । इन विधायकों को काला धन ही दिया जाएगा, .ये पैसा कहा से आया , यह धन है किसका , इसकी जांच क्यों नहीं की जाती । 


ऑपरेशन लोटस सफल नहीं होने देंगे 

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशि सिंह ने कहा कि हमारे विधायकों को तोड़ने की साजिश एक बार फिर से की जा रही है । हालांकि हमारे उपमुख्यमंत्री को भी तोड़ने के लिए ऑफर दिया गया था । लेकिन यह पहला मौका नहीं है जब ऐसा हुआ हो , भाजपा ने पहले भी हमारी पार्टी को तोड़ने की कोशिश की है । ऑपरेशन लोटस को हमने पहले भी कई बार फेल किया है , आगे भी करते रहेंगे । 

सब केजरीवाल का नाटक

इस पूरे घटनाक्रम पर भाजपा नेता कपिल मिश्रा का कहना है कि इस समय दिल्ली सरकार शराब घोटाले में फंस गए हैं । अब मुद्दे को भटकाने के लिए विधायकों के पार्टी के संपर्क में न होने जैसी बातें सामने आ रही हैं । यह सब केजरीवाल का ड्रामा है । वह मुद्दे को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं ।

Todays Beets: