Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सतेंद्र जैन से उलट सीएम केजरीवाल का बयान , बोले - कोरोना प्रभावित इलाकों में हो सकता है लॉकडाउन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सतेंद्र जैन से उलट सीएम केजरीवाल का बयान , बोले - कोरोना प्रभावित इलाकों में हो सकता है लॉकडाउन

नई दिल्ली । दिल्ली सरकार के मंत्रियों के कोरोना को लेकर आ रहे बयानों में अब विरोधाभाष नजर आ रहा है । दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर हल्की पड़ रही है । मरीजों की संख्या में कमी आई है और अब लॉकडाउन की जरूरत नहीं है। लेकिन इसके बाद मंगलवार सुबह सीएम केजरीवाल का बयान आया कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अब शादियों में 200 लोगों के आने की जो छूट दी गई थी , उसे फिर से 50 लोगों तक सीमित किया जा रहा है । इतना ही नहीं वह बोले , हमने प्रभावित इलाकों के बाजारों को अस्थाई रूप से बंद करने संबंधी अनुमति मांगने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने की योजना बनाई है । 

बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का नया बयान सामने आया है । राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरा लहर शुरू होने की बात कहने वाले सतेंद्र जैन ने अब कहा है कि दिल्ली में अब इस तीसरी लहर की ढलान शुरू हो गई है । दिल्ली में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा कम होने लगा है । ऐसे में दिल्ली में अब किसी तरह के लॉकडाउन की जरूरत नहीं है । 

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री बोले - कोरोना की तीसरी लहर का असर भी कम होने लगा , लॉकडाउन की जरूरत नहीं

इस सबके बाद मंगलवार सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना की स्थिति को लेकर ताजा अपडेट दिया । वह बोले - दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए हमने शादी समारोह में 200 लोगों तक शामिल होने की इजाजत को वापस ले लिया है । अब सिर्फ 50 लोग ही शादी समारोह में शामिल हो सकते हैं । वहीं दिल्ली सरकार, कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजेगी, जिसमें नियमों के उल्लंघन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना होने की स्थिति में दिल्ली के भीड़भाड़ वाले बाजारों को अस्थाई रूप से बंद करने की अनुमति मांगेगी । 


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना की स्थिति सामान्य होने पर पहले 50 से यह संख्या 200 तक बढ़ाई गई थी, जिसे अब फिर से वापस ले लिया गया है । सरकारी और निजी अस्पतालों में बेड की संख्या पर्याप्त है, लेकिन आईसीयू वाले बेड की कमी, जिसके लिए केंद्र सरकार ने मदद की है ।

वह बोले - सभी सरकारें मिलकर काम कर रही हैं, लेकिन सबसे बड़ी जरूरत है कि लोग ध्यान रखें । कई लोग बिना मास्क घूम रहे हैं । मेरी अपील है कि कृपया मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें । इतना ही नहीं पिछले दिनों के ताजा आंकड़ों के अऩुसार दिल्ली में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है । हर एक घंटे में चार लोगों की मौत की बात भी सामने आई थी , लेकिन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के तीसरी लहर के कम होने के बयान के बाद लोगों ने अभी सही से प्रतिक्रिया भी नहीं दी थी कि केजरीवाल ने

कुछ प्रभावित इलाकों में फिर से लॉकडाउन के प्रस्ताव केंद्र सरकार को देने का मन बनाया है ।  

Todays Beets: