Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

योगी बोले थे ''माफिया को मिट्टी में मिला दूंगा'' प्रयागराज में अतीक अहमद के करीबी के बंगले पर चलाया बुलडोजर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
योगी बोले थे

न्यूज डेस्क । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गत दिनों उमेश पाल हत्याकांड के बाद यूपी विधानसभा में विपक्षी दलों को चेतावनी देते हुए कहा था कि वह यूपी में आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे । सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उसे फिल्मी जुमला करार दिया था , लेकिन इस सबके बाद बुधवार सुबह प्रयागराज के चकिया में माफिया अतीक अहमद के करीबी खालिद जफर के अवैध घर पर योगी सरकार ने बुलडोजर चला दिया है । कार्रवाई से पहले पुलिस प्रशासन ने घर से दो विदेशी हथियार के साथ तलवार बरामद की गई है । खालिद जफर को अतीक अहमद का करीबी बताया जा रहा है । 

विदित हो कि बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal Murder) के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या शुक्रवार को हुई थी। इसके बाद अब आरोपियों पर एक्शन लिया जा रहा है । इस केस में एक आरोपी का पहले ही एनकाउंटर किया गया था , लेकिन बुधवार को अब इस हत्याकांड में आरोपी खालिद जफर अहमद (Zafar Ahmed) और अतीक अहमद (Atique Ahmed) की पत्नी के घर बुलडोजर एक्शन जारी है । 

असल में बुलडोजर पहले अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के कसारी मसारी इलाके स्थित घर पर पहुंचा , जिसके बाद उसे गिराने का काम शुरू किया गया । आरोप है कि ये घर अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाया गया है. ये घर जफर अहमद के नाम पर है। 

बता दें कि विधानसभा में सीएम योगी ने उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए थे । उन्होंने साफ चेतावनी देते हुए कहा था कि ऐसे लोगों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा । हालांकि अखिलेश यादव ने उनके इस बयान पर चुटकी लेते हुए योगी द्वारा फिल्मी बयान देने की बात कही थी , लेकिन बुधवार सुबह योगी के अफसरों ने उनके बयान पर अमल करना शुरू कर दिया । 


जांच में अतीक अहमद के संबध खालिद जफर से होने की भी पुष्टि हुई । जांच में ही सामने आया कि खालिद जफर का घर अवैध तरीके से बना हुआ है , जिसपर पूर्व की सरकारों के संरक्षण के चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई थी । प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने योगी सरकार के बनने पर खालिद जफर को नोटिस जारी किया था , लेकिन इस सबके बाद आज सुबह अतीक अहमद के करीबी खालिद के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाते हुए उनके आलिशान घर को जमींदोज करना शुरू कर दिया है । 

हालांकि जब प्रशासन घर को ढहाने की कार्रवाई करने के लिए पहुंचा तो घर से सामान निकालने के दौरान पुलिस प्रशासन को दो विदेशी हथियार बरामद हुए हैं , इसके साथ ही एक तलवार भी बरामद हुई है । असल में यूपी प्रशासन ने पहले ही कह दिया है कि यूपी में अवैध संपत्ति वालों और गैंगस्टरों के साथ ही बदमाशों की अवैध संपत्तियों को ढहाया जाएगा । इसी क्रम में अतीक अहमद के करीब खालिद जफर के आलीशान घर को भी ढहाना शुरू कर दिया है । खालिद के घर से उसकी अतीक अहमद के साथ कई फोटो ड्राइंग रूम में लगी मिली हैं । 

हालांकि इस मकान पर कार्रवाई होने से पहले घर में रहने वाले लोग चले गए थे । खालिद जफर के परिवार के लोग इस समय कहां हैं इस बारे में कोई सूचना नहीं है । 

Todays Beets: