Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अच्छी खबर - आज से शुरू हुआ 15-18 साल के बच्चों के कोरोना वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अच्छी खबर - आज से शुरू हुआ 15-18 साल के बच्चों के कोरोना वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन 

नई दिल्ली । कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच नए साल में एक अच्छी खबर आई है । असल में नए साल पर 15-18 साल के बच्चों के कोरोना वैक्सीनेशन (COVID Vaccination) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है । गत 25 दिसंबर को पीएम मोदी ने 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं के लिए टीकाकरण की शुरुआत करने का ऐलान किया था । उन्होंने कहा था कि 3 जनवरी से वैक्सीन लगना शुरू होगा । आज से वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है ।

बता दें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों की मध्यम से आप वैक्सीन स्लॉट के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं ।  वैक्सीनेशन के लिए दिल्ली में तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है । बच्चों के वैक्सीनेशन प्राइवेट और सरकारी दोनों तरह के अस्पतालों में होगा । जान लें कि अभी बच्चों के लिए कोवैक्सीन ही है, इसलिए जिन-जिन सेंटरों पर कोवैक्सीन की डोज उपलब्ध होगी, वहीं पर बच्चों को वैक्सीन लग पाएगी । 

विदित हो कि बच्चों को लगने वाली कोवैक्सिन की अतिरिक्त खुराक सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को भेजी जाएगी । टीका लेने के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा । पहली डोज लेने के बाद 28 दिन बाद ही बच्चों को टीके की दूसरी डोज लगेगी । ऐसे में इच्छुक अपने मोबाइल या लैपटॉप पर कोविन पोर्टल के माध्यम से टीके की पहली डोज बुक करा सकते हैं । इसके लिए आप अपने मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं । 


विदित हो कि पीएम मोदी ने गत दिनों ऐलान किया था कि 3 जनवरी को सोमवार के दिन से इसकी शुरुआत की जाएगी । इसके साथ ही हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए भी पीएम ने बड़ा एलान किया था । पीएम ने कहा था कि  सरकार ने निर्णय लिया है कि हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की तीसरी प्रिकॉशन डोज ( Precaution Dose) दी जाएगी । इसकी शुरुआत 10 जनवरी 2022 हो होगी. साथ ही कहा था कि15-18 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण के संदर्भ में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से इस वर्ग में केवल 'कोवैक्सिन' देने को कहा गया है । बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच भारत में टीकाकरण की कार्य तेज हो गया है । 

 

Todays Beets: