Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भाजपा में शामिल होंगे कांग्रेसी नेता हार्दिक पटेल! भाजपा को सराहा - कांग्रेस को कोसा , भगवा धारण किया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भाजपा में शामिल होंगे कांग्रेसी नेता हार्दिक पटेल! भाजपा को सराहा - कांग्रेस को कोसा , भगवा धारण किया

अहमदाबाद । गुजरात में विधानसभा चुनावों की आहट के साथ ही सियासतदानों ने अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए अपने चूल्हों को बदलने की कवायद तेज कर दी है । इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी कुछ लाभ उठाती नजर आ रही है , तो वहीं कांग्रेस को गुजरात को एक और बड़ा झटका लग सकता है । ऐसी खबरें हैं कि कांग्रेस के युवा चेहरे हार्दिक पटेल भाजपा में शामिल हो सकते हैं । इसके मद्देनजर वह दिल्ली जाकर भाजपा के दिग्गज नेता से मुलाकात भी कर चुके हैं । यही कारण है कि उन्होंने हाल में भाजपा की कार्यशैली की जमकर सराहा तो कांग्रेस के काम करने के तरीकों पर सवाल उठाए । वह कांग्रेस आलाकमान के प्रति भी अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं । इसी क्रम उन्होंने वॉट्सऐप की अपनी डिस्पले पिक्चर में जो फोटो लगाई है वो भगवा गमछा पहने हैं ।हार्दिक पटेल ने वॉट्सऐप और टेलीग्राम की डिस्पले फोटो बदली है । 

विदित को कि इन दिनों सुगबुगाहट है कि गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले हार्दिक पटेल अपना पाला बदलकर भाजपा का कमल थाम सकते हैं । वह खुलकर भाजपा की नीतियों की तारीफ कर रहे हैं तो कांग्रेस को आड़े हाथों ले रहे हैं । पिछले दिनों उन्होंने फैसला लेने की क्षमता' के लिए भाजपा की तारीफ की थी । इस दौरान उन्होंने कहा था कि कांग्रेस की प्रदेश इकाई नेतृत्व में फैसले लेने की क्षमता का अभाव है । 

बता दें कि गुजरात में इस साल दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं । इससे पहले कांग्रेस द्वारा पाटीदार नेता नरेश पटेल को अपनी पार्टी में शामिल करने से हार्दिक पटेल खासे नाराज हैं । उनका ऐसा मानना है कि कांग्रेस ने नरेश पटेल को पार्टी में लाकर अपनी पार्टी में और पाटीदार समुदाय के नेता के रूप में उनके प्रभाव को कम करने का काम किया है ।


असल में हार्दिक पटेल ने अपनी भावनाओं को पार्टी आलाकमान के सामने रखा था , साथ ही उम्मीद जताई थी कि पार्टी राज्य के लोगों के हितों का ध्यान रखते हुए फैसला लेगी । हालांकि इससे पहले वह कांग्रेस की कार्यशैली की आलोचना कर चुके हैं ।

इसके साथ ही भाजपा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा था कि हमें यह मानना होगा कि भाजपा की ओर से हाल में लिए गए राजनीतिक फैसले दिखाते हैं कि उसके पास राजनीतिक निर्णय लेने की बेहतर क्षमता है । मेरा मानना है कि इसकी तारीफ किए बगैर भी हम कम से कम इस सच्चाई को स्वीकार कर सकते हैं । अगर कांग्रेस मजबूत बनना चाहती है तो उसे निर्णय लेने की अपनी क्षमता बढ़ानी होगी ।

बरहाल , इस पूरे घटनाक्रम के बीच एक बात तो साफ नजर आ रही है कि गुजरात कांग्रेस में भी इन दिनों सब कुछ सही नहीं है । जिस तरह की खबरें सामने आ रही हैं , अगर हार्दिक पटेल भाजपा में शामिल होते हैं तो यह कांग्रेस के लिए सही में एक बड़ा झटका होगा ।

Todays Beets: