Thursday, April 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मुख्यमंत्री योगी के भाषण से घबराए बदमाश ने जमानत छुड़वाकर पुलिस के सामने किया सरेंडर 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मुख्यमंत्री योगी के भाषण से घबराए बदमाश ने जमानत छुड़वाकर पुलिस के सामने किया सरेंडर 

लखनऊ । यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का डर सुबे के अपराधियों में किस कदर बैठा हुआ है , उसकी बानगी हाल में एक बार फिर से नजर आई । असल में सीएम योगी आदित्यनाथ के भाषण से घबराए बदमाश अब अपनी जमानत को रद्द करवाकर दोबारा सरेंडर कर रहे हैं । असल में मुख्यमंत्री ने कैराना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था या तो बदमाश मारे जाएंगे या फिर वह स्वेच्छा से जेल का रास्ता देखें । उनके इस बयान के बाद बुधवार को कैराना में बदमाश फुरकान ने अपनी जमानत छुड़वाकर सरेंडर कर दिया । इतना ही नहीं एक अन्य कुख्यात माफिया सुशील मूंछ ने भी सरेंडर कर दिया है। 

असल में अपनी सरकार गठन के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान कर दिया था कि या तो अपराधी यूपी छोड़ दें , नहीं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी । इस सबके बाद यूपी में कई एनकाउंटर हुए , जिसमें कई कुख्यात बदमाशों को ढेर कर दिया गया । इतना ही नहीं यूपी के कई गैंगस्टर और बाहुबलियों पर भी नकेस कर दिया है । उनकी संपत्तियां जब्त की गई तो , इन दबगों को भी जेल का रास्ता दिखाया गया है । 


इसी क्रम में अपराधियों पर नकेस करने का कार्रवाई जारी है । सहारनपुर मंडल के डीआईजी डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि कार्रवाई के डर से फुरकान और सुशील मूंछ ने सरेंडर कर दिया। इनकी संपत्तियों को पहले ही जब्त किया जा चुका है और अभी अन्य बेनामी संपत्तियों की जांच चल रही है।

बता दें, कुख्यात सुशील मूंछ और फुरकान का लंबा-चौड़ा अपराधिक रिकॉर्ड रहा है । डीआईजी ने बताया की माफिया को शरण देने वाले और उनका सहयोग करने वाले भी पुलिस के रडार पर हैं, उनको भी चिन्हित कर जल्दी ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेगी । ऐसे में यूपी के कई बदमाश इन दिनों जेल में अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं । जमानत पर बाहर घूम रहे बदमाश भी सीएम योगी के डर के चलते अब अपनी जमानत रद्द करवाकर जेल में सरेंडर कर रहे हैं । 

Todays Beets: