Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सावधान! ठिठुरन - कोहरे की मार को हो जाएं तैयार , मौसम विभाग ने बताया किस दिन से शुरू होगी आफत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सावधान! ठिठुरन - कोहरे की मार को हो जाएं तैयार , मौसम विभाग ने बताया किस दिन से शुरू होगी आफत

नई दिल्ली । आखिरकार नवंबर का करीब करीब आधा महीना खत्म होने के साथ ही मौसम ने भी करवट बदलना शुरू कर दिया है । इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है । विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों से ही लोगों को सर्द हवाएं महसूस होने लगेंगी । तापमान में गिरावट के साथ ही लोगों को इस बार जल्द ठिठुरन और कोहरे का सामना करना पड़ेगा । मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे और हवाओं का बहाव काफी कम रहेगा । वहीं शनिवार को मौसम से खुलेगा , लेकिन ठंड अपनी दस्तक दे जाएगी । 

कोहरे की आफत होगी शुरू

मौसम विभाग का कहना है कि इस बार थोड़ी जल्दी कोहरे की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा । इस सप्तांहत में सुबह के समय हल्का कोहरा भी रहेगा । इस दौरान अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस (Delhi-NCR Weather Forecast) होने का पूर्वानुमान है । इस सप्तांहत में सर्द हवाओं में तेजी आएगी । तापमान में गिरावट दर्ज होगी , जिससे ठिठुरन महसूस होना शुरू हो जाएगा । 

सोमवार से बढ़ेगी परेशानी

विभाग का कहना है कि वीकेएंड के साथ ही हवाएं 10 से 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर चल सकती हैं । बादलों का आना जाना लगा रहेगा। इस कारण लोगों को सुबह शाम में ज्यादा ठंड महसूस होगी । ऐसे में दुपहिया वाहनों में सफर करने वाले लोगों की आफत शुरू होने जा रही है । 


25 नवंबर से तापमान में ज्यादा गिरावट

ऐसा पूर्वानुमान है कि आगामी 25 नवंबर के बाद से मौसम के इस पारे में और गिरावट (Delhi-NCR Winter) आ सकती है । ऐसे में दिन का तापमान घटकर 20 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है । इससे लोगों को दिन भी कंपकंपी वाली ठंड सताएगी । हालांकि सूरज की तेज रोशनी की वजह से उन्हें बीच-बीच में ठंड से काफी राहत भी मिलती रहेगी । 

डॉक्टरों की सलाह

इस दौरान डॉक्टरों ने सलाह दी है कि बुजुर्ग और छोटे बच्चे अब हल्के गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दें। सुबह और देर शाम के समय बुजुर्ग अपनी सैर को कम कर दें । बच्चों को घर में नंगे पैर न रहने दें । इसके साथ ही बुजुर्गों और बच्चों को ठंडा खाने पीने देने में थोड़ी सावधानी बरतें । इन दिनों प्रदूषण और कोहरे के चलते अस्थमा के मरीजों को ज्यादा परेशानी हो सकती है , ऐसे लोग अगले कुछ दिन पार्कों में एक्सासाइज करने और सैर करने घरों से बाहर न आएं । 

 

Todays Beets: