Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - शाहीन बाग में ‘मिशन बुलडोजर’ टला , हंगामा करते कई हिरासत में , सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - शाहीन बाग में ‘मिशन बुलडोजर’ टला , हंगामा करते कई हिरासत में , सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

नई दिल्ली । दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हुए अतिक्रमण के खिलाफ जारी एमसीडी के मिशन बुलडोजर के तहत शाहीन बाग इलाके में सोमवार सुबह से जारी हंगामा अब थोड़ा थम गया है । शाहीन बाग में अवैध निर्माण गिराने पहुंची एमसीडी की टीम को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा । अवैध निर्माण गिराने के लिए बुलडोजरों के शाहीन बाग पहुंचते ही कुछ लोगों ने हंगामा करते हुए एमसीडी के वाहनों के आगे लेटकर अपना विरोध दर्ज करवाया । मौजूद सुरक्षाबलों ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है । ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान ने शाहीन बाग में अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्रवाई को लेकर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि एमसीडी यहां पर राजनीति करने आई है । वह बोले जहां-जहां पर अवैध अतिक्रमण था, लोगों ने खुद हटा लिया है । यहां कोई अतिक्रमण नहीं है और जहां पर हैं मैं खुद हटवाऊंगा । इसके बाद अब खबर आ रही है कि साउथ दिल्ली नगर निगम का मिशन बुलडोजर आज थम गया है । जहांगीरपुरी की तरह ही शाहीन बाग में अवैध निर्माण का मामला कोर्ट पहुंच गया है । सुप्रीम कोर्ट में दोपहर 2 बजे इस मामले में सुनवाई होगी ।

बुलडोजर के आगे बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता

विदित हो कि शाहीन बाग में पहले से निर्धारित समय के तहत नगर निगम की टीम बुलडोजर के साथ अवैध निर्माण को गिराने के लिए पहुंची । लेकिन अतिक्रमण कार्रवाई पर प्रशासन के सख्त नजरिए को देखते हुए वहां लोगों ने बवाल मचा दिया । कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता बुलडोजर के सामने आ बैठकर विरोध जताने लगे । उनका कहना है कि यह सब भाजपा के इशारे पर हो रहा है । भाजपा के आदेश पर बुलडोजर चलाया जा रहा है जिसे हम कांग्रेस के लोग होने नहीं देंगे ।  उन्होंने आगे कहा कि भाजपा गरीबों के पेट पर लात मारने का काम कर रही है ।  

हमारी टीम और बुलडोजर मौके पर पहुंच चुके हैं- एमसीडी अधिकारी


इस सारे हंगामे के बीच एमसीडी के कर्मचारी शाहीन बाग पहुंचते गए । एसडीएमसी अधिकारी का कहना है कि नगर पालिका अपना काम करेगा । तुगलकाबाद, संगम विहार, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी या शाहीन बाग में जहां भी अतिक्रमण है वहां बुलडोजर चलाया जाएगा । लेकिन इन बयानों के बीच शाहीन बाग में लोग MCD की कार्रवाई का विरोध करने लगे। MCD का बुलडोजर के पहुंचते ही स्थानीय लोग उसके आगे बैठ गए । फिलहाल लोगों के विरोध की वजह से MCD का बुलडोजर आगे नहीं बढ़ पाया ।

दोपहर 2 बजे होगी सुनवाई

इससे इतर दिल्ली के शाहीन बाग में अतिक्रमण का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है । एक वकील ने शाहीन बाग समेत दक्षिणी दिल्ली के दूसरे इलाकों में नगर निगम की तरफ से की जा रही अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के खिलाफ मामला रखा । जस्टिस एल नागेश्वर राव की बेंच ने कहा कि फ़ाइल दूसरे पक्ष को दें । दोपहर 2 बजे सुनवाई होगी. वहीं दूसरी तरफ सरिता विहार से नोएडा जाने वाले रास्ते पर भारी जाम लगा है ।

Todays Beets: