Tuesday, March 28, 2023

Breaking News

   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||   मुंबईः राज ठाकरे के करीबी MNS नेता संदीप देशपांडे पर हमला, हिंदुजा अस्पताल में भर्ती    ||   म G-20 के लिए भारत के एजेंडे का समर्थन करते हैं- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन     ||   J-K: NIA ने बारामूला में हिज्बुल आतंकी बासित रेशी की संपत्ति अटैच की    ||   उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन को बीजेपी ने किया निष्कासित    ||   राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर प्रतिदिन गिरता जा रहा- अमित शाह    ||   तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ मारपीट के मामले में जांच के लिए टीम भेजेगी नीतीश सरकार    ||   निक्की यादव मर्डर: आरोपी साहिल गहलोत को द्वारका कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस     ||   कोयंबटूर कार ब्लास्ट: तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 60 ठिकानों पर NIA की छापेमारी     ||

Kanjhawala Case LIVE - अंजली की ऑटोप्सी रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं , स्कूटी पर बैठी दूसरी लड़की दुर्घटना से डरकर घर चली गई थी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Kanjhawala Case LIVE - अंजली की ऑटोप्सी रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं , स्कूटी पर बैठी दूसरी लड़की दुर्घटना से डरकर घर चली गई थी

न्यूज डेस्क । दिल्ली में नए साल के साथ ही दिल दहला देने वाले कंझावला कांड (Kanjhawala Case) में एक नया खुलासा हुआ है  । सूत्रों के अनुसार , पीड़िता अंजली की ऑटोप्सी रिपोर्ट में उसके साथ रेप की पुष्टि नहीं हुई है । उसका शव नग्नावस्था में मिलने पर उसके परिजनों ने ऐसी आशंका जताई थी कि उसके साथ रेप हुआ हो , लेकिन अब जांच के बाद यह सामने आया है कि उसके साथ ऐसी कोई हरकत नहीं हुई थी । वहीं इस हादसे में अंजली अकेले दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुई थी , बल्कि उसके साथ स्कूटी पर दूसरी लड़की भी थी , जो कार से टक्कर लगने के बाद गिरकर घायल हो गई थी । उसे हल्की चोट आई थी , लेकिन वह डर के मारे अपने घऱ भाग आई थी , जबकि अंजली कार के एक्सल में फंस गई थी , जिसे कार सवार युवकों ने 12 किलोमीटर तक घसीटा और इस हादसे में उसकी मौत हो गई । 

पार्टी से अकेले नहीं निकली थी अंजली

अभी तक की जांच और कुछ सीसीटीवी फुटेज में यह सामने आया है कि अंजली अकेले अपने घर के लिए नहीं निकली थी , बल्कि उसके साथ एक सहेली भी मौजूद थी । दोनों स्कूटी पर बैठकर घर के लिए निकले थे । कंझावला इलाके में कार सवाल युवकों ने इनकी स्‍कूटी को टक्कर मारी । कार की टक्‍कर लगने पर अंजली की सहेली नीचे गिर गई और उसे हल्‍की चोटें आईं । वह डरकर वहां से भाग निकली थी । जबकि अंजली टक्‍कर लगने पर कार के एक्‍सल में ही फंसी रह गई थी । 

सहेली के बयान दर्ज हुए


दिल्ली पुलिस की स्पेशल सीपी शालिनी सिंह ने इस घटना को लेकर मीडिया को जानकारी दी थी , लेकिन इस बात की जानकारी शेयर नहीं की थी । उन्होंने मीडिया को नहीं बताया था कि घटना की रात को स्‍कूटी पर एक नहीं बल्कि 2 लड़कियां थीं ।  पुलिस ने उसी लड़की का जिक्र किया, जिसे कार ने कई किलोमीटर तक घसीटा और उसी दौरान उसकी दर्दनाक मौत हुई । जबकि अब पुलिस उस लड़की को घटना का प्रत्यक्षदर्शी बना रही है । उसके चोटिल होने की बात भी पुलिस कह रही है ।  अब पुलिस अंजली की इस सहेली के बयान दर्ज कर रही है । उसने ही बताया कि कार की टक्कर लगने के बाद वह कार की दूसरी तरफ गिरी , जबकि अंजली कार की ओर गिरी थी । 

FSL रिपोर्ट का इंतजार

बहरहाल , अब तक अंजली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यह तो साफ हो गया है कि उसके साथ रेप नहीं हुआ था । अभी जांच एजेंसी FSL रिपोर्ट का इंतजार कर रही है । अब से थोड़ी देर बाद अंजली का अंतिम संस्कार होगा । 

 

Todays Beets: