Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अमेरिका के लिए शर्मनाक पल , पहली बार किसी अमेरिकी अभियान का इतना खराब अंत हुआ – ट्रंप

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अमेरिका के लिए शर्मनाक पल , पहली बार किसी अमेरिकी अभियान का इतना खराब अंत हुआ – ट्रंप

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में करीब दो दशक तक चले अमेरिका के अभियान का आखिरकार अंत हो गया है। तालिबान के अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज होने के बाद अब अमेरिकी लोगों और जवानों के देश से पूरी तरह निकलने की तालिबानी हिदायत और अमेरिका के रवैये को लेकर अब अंतरराष्ट्रीय समुदाय दुनिया की इस महाशक्ति पर सवाल उठा रहा है । भले ही अमेरिकी सेना की दो देश के बाद हुई वापसी को बाइडेन सरकार अपने लिए एक उपलब्धि मान रही हो , लेकिन पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने इसे अमेरिका के लिए शर्मनाक पल करार दिया है। उन्होंने कहा कि पहली बार किसी अमेरिकी अभियान का इतना शर्मनाक अंत हुआ है।

विदित हो कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी की पहल डोनल्ड ट्रंप सरकार के कार्यकाल में ही शुरू हुई थी । लेकिन जिस तरह से अब अमेरिकी सेना की वापसी हुई है और इस पूरे घटनाक्रम के दौरान अमेरिका की जो बाइडेन सरकार की जो नीतियां रहती हैं , वह काफी विवादों में आ गई है । असल में अंतिम समय में जो बाइडेन का 31 अगस्त 2021 तक अमेरिकी सेना की वापसी करने का ऐलान करना ही उनके लिए परेशानी का सबब बन गया , जिसके बाद लगातार तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जे के लिए अपनी गतिविधियां बढ़ा दी थीं ।

पूरे घटनाक्रम पर अब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने बाइडेन सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं । उन्होंने कहा कि अमेरिकी अभियान का शर्मनाक अंत हुआ है । इतना ही नहीं इस समय जितने भी हथियार अमेरिकी सेना अफगानिस्तान में छोड़कर आई है , उसकी कीमत करीब 85 बिलियन डॉलर की है , जिसे हर कीमत में अमेरिका को वापस लाना चाहिए ।


ट्रंप ने कहा कि अगर अमेरिका के इन हथियारों को वापस लौटाने से तालिबान मना कर तो उनपर सैन्य कार्रवाई करना चाहिए । पहले तो हथियारों को वापस लाने का प्रबंधन करना चाहिए , अगर ऐसा संभव न हो तो उन हथियारों को बम से उड़ा देना चाहिए । किसी ने भी यह नहीं सोचा होगा कि इतनी बेवकूफी वाले तरीके से हम अभियान को खत्म करेंगे ।

ट्रंप के साथ रिपब्लिक नेता निकी हेली ने भी इस घटनाक्रम को शर्मनाक करार देते हुए कहा कि खराब हालातों में अमेरिकी लोगों को अफगानिस्तान में छोड़कर अमेरिकी सेना का वापस लौटकर आना ठीक नहीं है । अगर किसी को कोई नुकसान हुआ तो उसका जिम्मेदार बाइडेन होंगे ।    

Todays Beets: