Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मुख्तार अंसारी पर शिकंजा और कसा , बाहुबली के दिल्ली - यूपी समेत 11 ठिकानों पर ED की रेड जारी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मुख्तार अंसारी पर शिकंजा और कसा , बाहुबली के दिल्ली - यूपी समेत 11 ठिकानों पर ED की रेड जारी

नई दिल्ली । यूपी के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी पर पिछले दिनों हुई कार्रवाई के बाद अब केंद्रीय जांच एजेंसियों ने भी शिकंजा कसना तेज कर दिया है । अब प्रवर्तन निदेशालय ने अंसारी के दिल्ली - यूपी समेत 11 ठिकानों पर रेड मारी है । यह छापेमारी मुख्तार के सीए और परिजनों समेत कुछ सहयोगियों के यहां हो रही है । यूपी के गाजीपुर स्थित मुहम्म्मदाबाद में मुख्तार अंसारी के घर पर लखनऊ से ईडी की टीम पहुंची है । इसके अलावा टाउन हॉल में खान बस सर्विस के मालिक के यहां, सोना व्यवसायी विक्रम अग्रहरि और प्रोपर्टी डीलर गणेश दत्त मिश्रा के यहां भी छापेमारी हुई है।   गणेश दत्त मिश्रा, विक्रम अग्रहरि और मुस्ताक खान मुख्तार अंसारी के करीबी हैं । इस समय उसके घर की गहन तलाशी ली जा रही है । वहीं किसी अप्रिय घटना की आशंका के मद्देनजर घर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है ।

बता दें कि माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ यह कार्रवाई एक मामले को लेकर हुई है । असल में अंसारी के खिलाफ दायर शत्रु संपत्ति के मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) ने भी आरोप तय कर दिए हैं । अब इस मामले में अगली सुनवाई 29 अगस्त को होगी ।  अंसारी पर एमपी-एमएलए कोर्ट बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान आरोप तय कर दिए हैं ।  उनके खिलाफ शत्रु संपत्ति के केस में कोर्ट ने ये आरोप तय किए हैं । एमपी एमएलए कोर्ट ने मुख्तार को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में हाजिर होने पर आरोपों की हस्ताक्षर युक्त कॉपी सौंपने के भी निर्देश दिए हैं । 

विदित हो कि यह मामला लखनऊ के हजरतगंज स्थित डालीबाग से जुड़ा है , जहां शत्रु संपत्ति के मामले में मुख्तार और उसके बेटे अब्बास अंसारी और उमर अंसारी के खिलाफ लेखपाल ने केस दर्ज कराया था । इस केस में लेखपाल ने धोखाधड़ी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराया था ।


इसके अलावा मुख्तार के बेटे अब्बास की तलाश लखनऊ पुलिस कर रही है । इसके लिए लखनऊ कमिश्नरेट ने आठ टीमें लगा रखी हैं । जबकि कोर्ट के ओर से पुलिस को 25 अगस्त तक का समय दिया गया है ।  उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई जगहों पर छापेमारी भी कर रही है

 

Todays Beets: