नई दिल्ली । नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर पहुंचे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 3 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी के दफ्तर से बाहर निकल आए हैं । सामने आया है कि अभी पहले दौर की पूछताछ हुई है , इसके बाद दूसरे दौर की पूछताछ होगी। लंच ब्रेक के बाद राहुल से दोबारा पूछताछ हो सकती है। बहरहाल , यह बात निकलकर सामने आई है कि ईडी के अफसरों ने नेशनल हेराल्ड मामले में यंग इंडिया कंपनी और इस कंपनी में राहुल गांधी को 75 फीसदी हिस्सेदारी को लेकर कंपनी के शेयर और दस्तावेजों को लेकर पूछताछ की । इस दौरान सामने आया है कि पूछताछ शुरू होने से पहले राहुल गांधी को शपथ दिलाई गई थी । इतना ही नहीं राहुल गांधी से लिखित में जवाब लिया गया है ।
विदित ह कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित धनशोधन मामले में सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए । जांच एजेंसी द्वारा उनसे पूछताछ तीन घंटे तक चली । अधिकारियों ने बताया कि राहुल गांधी सुबह करीब 11.10 बजे एपेजी अब्दुल कलाम रोड स्थित ईडी के मुख्यालय पहुंचे और संभावना है कि वह अपना बयान लिखित रूप से देंगे ।
वहीं तीन घंटे बाद दोपहर 2.30 बजे राहुल गांधी पूछताछ के बाद ईडी के दफ्तर से बाहर निकल आए । अभी यह बात सामने नहीं आई है कि वह लंच के लिए बाहर आए हैं या उनसे आज की पूछताछ पूरी हो गई है । इस बारे में अभी कोई बयान जारी नहीं हुआ है ।
इससे इतर , कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने तुगलक रोड थाने में एक शिकायत दी है । इसमें लिखवाया गया है कि पुलिस के कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ जो कार्रवाई की है उनमें उन्हें और अन्य पदाधिकारियों को चोट लगी है । हालांकि हिरासत में लिए गए नेताओं से मिलने के लिए प्रियंका गांधी थाने आई थी , लेकिन थोड़ी देर वहां बिताने के बाद अब वह भी वहां से चली गई हैं ।