Wednesday, April 17, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बठिंडा की आर्मी मेस में ताबड़तोड़ फायरिंग , 4 जवान शहीद , आतंकी हमले'' को सेना ने खारिज किया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बठिंडा की आर्मी मेस में ताबड़तोड़ फायरिंग , 4 जवान शहीद , आतंकी हमले

न्यूज डेस्क । पंजाब के बठिंडा में स्थित सैन्य इलाके में बुधवार तड़के ताबड़तोड़ फायरिंग हुई । इस हमले में चार जवान शहीद हो गए हैं । घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया है , वहीं इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है । अभी इस घटना के कारणों को लेकर कुछ साफ नहीं हुआ है । सेना ने घटना की पुष्टि करते हुए इसे आतंकी हमला करार दिए जाने से इनकार कर दिया है ।  प्रोटोकॉल के मुताबिक रक्षा मंत्री को घटना की जानकारी दी गई है । रक्षा मंत्री ने बठिंडा की घटना को लेकर बैठक बुलाई है । राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) को भी बताया गया है । 

मिली जानकारी के अनुसार , बठिंडा स्थित आर्मी एरिया में फायरिंग हुई है । यह फायरिंग किसने की अभी साफ नहीं हुआ है । सेना ने  इसे आतंकी घटना कहे जाने से मना कर दिया है । सेना ने इस पूरे घटनाक्रम के बाद कैंटोनमेंट एरिया को सील कर दिया गया है । सेना ने फायरिंग की पुष्टि करते हुए बताया है कि घटना में 4 फौजियों की मौत हो गई है ।

बता दें कि बठिंडा देश का अहम और महत्वपूर्ण सैन्य प्रतिष्ठान है । बठिंडा में 10 कॉर्प्स का मुख्यालय है । यह जयपुर स्थित दक्षिण पश्चिमी कमांड के अधिकार क्षेत्र में आता है । स्टेशन में बड़ी संख्या में ऑपरेशनल आर्मी यूनिट मौजूद हैं ।  


सेना के दक्षिणी पश्चिमी कमांड ने एक बयान जारी कर बताया है बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर आज तड़के करीब 4.35 बजे फायरिंग की घटना में चार लोगों के हताहत होने की खबर है । स्टेशन क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय कर दिया गया । सेना ने पूरे इलाके को सील किया करते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया है । 

सेना ने पंजाब पुलिस के एक बड़े अधिकारी को बताया है कि यह आतंकी घटना नहीं है । फायरिंग 80 मीडियम रेजीमेंट आर्टिलरी ऑफिसर्स मेस में हुई । कुछ दिन पहले यूनिट के गार्ड रूम से एक असाल्ट राइफल गायब हो गई थी । लगता है उसी से ये फायरिंग की गई हैं. राइफल और चलाने वाले की तलाश जारी है । 

बठिंडा के एसएसपी गुलनीत खुरुना ने कहा कि सेना के द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, किसी आतंकी खतरे का शक नहीं है । उन्होंने कहा कि मिलिट्री स्टेशन के अधिकारियों ने अभी तक पीड़ितों की पहचान की पुष्टि नहीं की है । 

Todays Beets: