Saturday, April 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गौतम अडानी दुनिया के शीर्ष 20 अमीरों की सूची से भी बाहर , विवादों में घिरने के बाद  लगातार गिर रही कंपनी की नेट वर्थ

अंग्वाल न्यूज डेस्क
गौतम अडानी दुनिया के शीर्ष 20 अमीरों की सूची से भी बाहर , विवादों में घिरने के बाद  लगातार गिर रही कंपनी की नेट वर्थ

न्यूज डेस्क । विवादों में घिरे अडानी ग्रुप के मालिक और एक समय दुनिया के दूसरे सबसे रईस शख्स गौतम अडानी की संपत्ति में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है । हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से अडानी ग्रुप में आए तूफान के बाद अब आलम यह हो गया है कि ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) में वह दूसरे स्थान के बजाए अब 21वें स्थान पर खिसक गए हैं । पिछले दो हफ्तों से गौतम अडानी की कंपनियों के शेयरों में लगातार बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है । इस कारण कई बार शेयर्स पर लोअर सर्किट लगाना पड़ा है ।

शुक्रवार आई एक अच्छी खबर

अडानी के शेयर्स (Adani Shares) में देखी जा रही भारी बिकवाली के कारण उनकी नेट वर्थ (Adani Net Worth) में लगातार बड़ी गिरावट देखी जा रही है । हालांकि शुक्रवार को उनके लिए एक अच्छी खबर यह आई है कि रेटिंग एजेंसी फिच ने कहा है कि शार्ट सेलर हिंडनबर्ग के रिपोर्ट का अडानी समूह की कंपनियों के रेटिंग्स और उनके सिक्योरिटिज पर फिलहाल कोई असर नहीं पड़ने वाला  है जिसे उसने पहले से रेटिंग दी हुई है।  

मुकेश अंबानी से पिछड़े


हालिया घटनाक्रम के बाद अडानी देश के दूसरे दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) से काफी पिछड़ गए हैं । अब अंबानी गौतम अडानी को पीछे करते हुए भारत के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं । ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 82.2 बिलियन डॉलर (Mukesh Ambani Net Worth) की है । वहीं गौतम अडानी के कुल नेट वर्थ की बात करें तो वह अब गिरकर 61.3 बिलियन डॉलर रह गई है ।  

अडानी के शेयरों का हाल

पिछले एक हफ्ते में अडानी के शेयरों में गिरावट के कारण स्टॉक मार्केट में लिस्टेड उनकी कंपनियों की कुल मार्केट कैप में 110 अरब डॉलर से ज्यादा की गिरावट दर्ज की जा चुकी है ।  Adani Power के शेयर्स में 4.98 फीसदी, Adani Wilmar Ltd के शेयर्स में 5 फीसदी की गिरावट और Adani Enterprises Ltd में 21.61 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है . फिच के बयान से राहतइस सबसे इतर , शुक्रवार को रेटिंग एजेंसी फिच ने कहा अडानी ग्रुप के कैश फ्लो के उसके अनुमान में भी कोई बदलाव नहीं आया है । फिच रेटिंग्स के इस बयान से अडानी समूह को फिलहाल राहत मिल सकती है । हालांकि फिच ने कहा कि वो अडानी समूह के उन कंपनियों पर करीब से मॉनिटरिंग करता रहेगा जिसे उसने रेटिंग दी हुई है । रेटिंग एजेंसी ने कहा कि वो इन कंपनियों के फाइनैंसिंग, लंबी अवधि में कॉस्ट ऑफ फाइनैसिंग, ऐसा किसी रेग्युलेटरी या कोई कानूनी मामला  या फिर ईएसजी से जुड़ा मसला जिससे कंपनी के क्रेडिट प्रोफाइल पर असर पड़ सकता है उसपर नजर बनाये रखेगी ।  रेटिंग एजेंसी ने कहा कि अडानी समूह की छोटी अवधि में कोई बड़ा ऑफशोर बॉन्ड की मैच्योरिटी नहीं होने वाली है । जून 2024 में अडानी पोर्ट्स का, दिसंबर 2024 में अडानी ग्रीन एनर्जी का बाकी कंपनियों का बॉन्ड 2026 या उसके बाद मैच्योर करेगा ।    

Todays Beets: