Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अमेरिका में होगा पीएम मोदी का ग्रैंड वेलकम , 20 बड़े शहरों में आयोजित होगा ‘‘भारत एकता दिवस’’

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अमेरिका में होगा पीएम मोदी का ग्रैंड वेलकम , 20 बड़े शहरों में आयोजित होगा ‘‘भारत एकता दिवस’’

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून में अमेरिका की यात्रा पर जा रहे हैं , जहां उनके ग्रैंड वेलकम की तैयारियां शुरू हो गई हैं । न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुतबिक , अमेरिका में भारतीय समुदाय के लोग पीएम मोदी के दौरे को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इस बीच 18 जून को अमेरिका के 20 बड़े शहरों में 'भारत एकता दिवस' मार्च आयोजित किया जाएगा। पीएम मोदी के दौरे को लेकर भारतीय अमेरिकी समुदाय के नेता और ‘ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ भाजपा’-यूएसए के राष्ट्रीय अध्यक्ष अडापा प्रसाद ने कहा, ‘भारतीय अमेरिकी समुदाय पीएम मोदी की यात्रा को लेकर बहुत उत्साहित है. समुदाय वाशिंगटन डीसी में राष्ट्रीय स्मारक पर 18 जून को एकत्रित हो रहा है ।

वॉशिंगटन स्मारक से लिंकन स्मारक तक मार्च

मीडिया को दिए एक बयान में प्रसाद ने कहा - वॉशिंगटन स्मारक से लिंकन स्मारक तक ‘भारत एकता दिवस’ मार्च निकाला जाएगा । इस मार्च के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका में आने पर उनका स्वागत किया जाएगा। इसके साथ ही, यूएस भर में लगभग 20 जगहों पर पूर्व से पश्चिम तक,  उत्तर से दक्षिण तक, प्रमुख शहरों को शामिल करते हुए, न्यूयॉर्क में टाइम्स स्क्वायर और सैन में फ्रांसिस्को गोल्डन ब्रिज जैसे प्रतिष्ठित स्थानों पर स्वागत मार्च होंगे ।

 इन शहरों में निकलेगा मार्च


पीटीआई के मुताबिक जिन अन्य शहरों में मार्च निकाले जाएंगे उनमें बोस्टन, शिकागो, अटलांटा, मियामी, टेम्पा, डलास, ह्यूस्टन, लॉस एंजिलिस, सैक्रामेंटो, सैन फ्रांसिस्को, कोलंबस और सेंट लुइस शामिल हैं ।

 मोदी की यह पहली राजकीय यात्रा

विदित हो कि मोदी जून में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और प्रथम महिला जिल बिडेन के निमंत्रण पर अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर जाएंगे । अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रथम महिला 22 जून को राजकीय डिनर में मोदी की मेजबानी भी करेंगे । असल में 2014 में सत्ता संभालने के बाद से पीएम मोदी कई बार अमेरिका की यात्रा कर चुके हैं । उन्होंने तीन अमेरिकी राष्ट्रपतियों- बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन- के साथ बैठकें भी की हैं । बावजूद इसके उन्हें पहली बार आधिकारिक राजयकीय यात्रा के लिए इनवाइट किया गया है । आमतौर पर अमेरिका यह सम्मान अपने करीबी मित्र देशों को ही देता है ।

Todays Beets: