Saturday, April 1, 2023

Breaking News

   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||   मुंबईः राज ठाकरे के करीबी MNS नेता संदीप देशपांडे पर हमला, हिंदुजा अस्पताल में भर्ती    ||   म G-20 के लिए भारत के एजेंडे का समर्थन करते हैं- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन     ||   J-K: NIA ने बारामूला में हिज्बुल आतंकी बासित रेशी की संपत्ति अटैच की    ||   उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन को बीजेपी ने किया निष्कासित    ||   राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर प्रतिदिन गिरता जा रहा- अमित शाह    ||   तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ मारपीट के मामले में जांच के लिए टीम भेजेगी नीतीश सरकार    ||   निक्की यादव मर्डर: आरोपी साहिल गहलोत को द्वारका कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस     ||   कोयंबटूर कार ब्लास्ट: तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 60 ठिकानों पर NIA की छापेमारी     ||

IGI एयरपोर्ट पर कांग्रेसी नेता पवन खेड़ा को फ्लाइट में बैठने से रोका , हिरासत में लेने का हुआ प्रयास , कांग्रेस ने लगाए आरोप

अंग्वाल न्यूज डेस्क
IGI एयरपोर्ट पर कांग्रेसी नेता पवन खेड़ा को फ्लाइट में बैठने से रोका , हिरासत में लेने का हुआ प्रयास , कांग्रेस ने लगाए आरोप

नई दिल्ली । आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग अब शुरू हो गई है । इसी जुबानी जंग के साथ ही अब सियासी दलों ने आरोप- प्रत्यारोप के साथ अपने अपने दावे भी शुरू कर दिए हैं । इसी बीच खबर है कि कांग्रेसी नेता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर रायपुर जाने वाली फ्लाइट में बैठने से रोका गया और उन्हें हिरासत में लेने का प्रयास किया गया । कांग्रेस ने ट्वीट करके इस घटना की जानकारी दी है । वहीं खबर है कि खेड़ा ने पीएम मोदी के खिलाफ टिप्पणी की थी , जिसके बाद भाजपा ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी । 

ट्वीट कर दी घटना की जानकारी

बता दें कि कांग्रेस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि गुरुवार सुबह कांग्रेसी नेता पवन खेड़ा दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे । उन्हें इंडिगो की फ्लाइट 6E-204 से दिल्ली से रायपुर के लिए रवाना होना था। सभी लोग फ्लाइट में बैठ गए थे, उसी दौरान कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को फ्लाइट से उतरने को कहा गया। 


कांग्रेस अधिवेशन में जा रहे थे खेड़ा

कांग्रेस ने लिखा - सबसे पहले ईडी छत्तीसगढ़ भेजी गई। अब कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने जा रहे पवन खेड़ा को फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया। इस तानाशाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम लड़ेंगे और जीतेंगे। वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पहले ईडी ने रायपुर में छापामारी की, अब पवन खेड़ा को दिल्ली पुलिस द्वारा रायपुर के जहाज़ से उतारा गया है। तानाशाही का दूसरा नाम अमित शाही है। मोदी सरकार हमारे राष्ट्रीय महाअधिवेशन को बाधित करना चाहती है। हम डरने वाले नहीं हैं, देशवासियों के लिए संघर्ष करते रहेंगे।

कांग्रेसियों ने एयरपोर्ट पर ही किया हंगामा 

इस घटना के बाद कांग्रेसी नेताओं ने एयरपोर्ट पर भी संख्या में जुटते हुए हंगामा किया । इस दौरान पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेसी नेताओं ने नारेबाजी की । देखिए वीडियो....

Todays Beets: