Tuesday, April 23, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

विनेश फोगाट बोलीं- अध्यक्षजी ने खुद कई लड़कियों का शोषण किया है , 10-12 के नाम मैं बता सकती हूं , इस्तीफा देंगे बृजभूषण सिंह!

अंग्वाल न्यूज डेस्क
विनेश फोगाट बोलीं- अध्यक्षजी ने खुद कई लड़कियों का शोषण किया है , 10-12 के नाम मैं बता सकती हूं , इस्तीफा देंगे बृजभूषण सिंह!

नई दिल्ली । विश्व कुश्ती में अपना दमखम साबित कर चुकी दिग्गज महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह शरण पर गंभीर आरोप लगाए हैं । उन्होंने बृजभूषण सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि खुद महासंघ के अध्यक्ष ने कई महिला खिलाड़ियों का यौन उत्पीड़न किया है । मैं खुद 10-12 खिलाड़ियों के नाम बता सकती हूं । यही आरोप एक बार फिर से विनेश फोगाट ने खेल सचिव के साथ खिलाड़ियों की हुई बैठक में बृजभूषण सिंह पर लगाए हैं । इस सबसे इतर , खबर है कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह अगले कुछ दिनों में अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं । सरकार की तरफ से उन्हें इसका इशारा कर दिया गया है । 

जब तक समाधान नहीं कोई खेल नहीं

विनेश फोगाट ने अपने आरोपों के साथ कहा कि जब तक इस मामले का पूरा समाधान नहीं हो जाता , कोई खिलाड़ी नहीं खेलेगा । विनेश फोगाट ने हरियाणा कुश्ती संघ पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि हरियाणा में जो नया कुश्ती संघ बनाया गया है, उसमें भी बृजभूषण शरण सिंह जैसे लोग हैं। इस सबके बीच महिला राष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षण शिविर रद्द कर दिया गया है। यह शिविर लखनऊ के भारतीय खेल प्राधिकरण के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में 18 जनवरी से शुरू होना था और इसमें 41 पहलवानों और 13 प्रशिक्षकों सहित कई सहायक कर्मचारी शामिल होने वाले थे।

देश के पहलवानों का कुश्ती फेडरेशन संग 'दंगल' , खेल मंत्रालय में फेडरेशन भंग करने की मांग

जब तक न्याय नहीं तब तक नहीं हटेंगे

इस बीच खेल सचिव से बातचीत करके वापस जंतर मंतर पहुंचे बजरंग पूनिया ने कहा कि जब तक इस मामले में हमें न्याय नहीं मिलेगा , हम जंतर मंतर से हटेंगे नहीं । खिलाड़ियों ने साफ कर दिया है कि जब तक महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह शरण इस्तीफा नहीं देंगे तब तक खिलाड़ी जंतर मंतर से नहीं हटेंगे । हालांकि इस बात की संभावना है कि थोड़ी देर में पहलवान एक प्रेस वार्ता करते खेल सचिव के साथ हुई बातचीत के बारे में बताएंगे।

 

देश के लिए लड़ सकते हैं तो खुद लिए नहीं लड़ेंगे क्या , यह हमारे सम्मान की लड़ाई है - बजरंग पूनिया


यह लड़ाई हम सब पहलवानों की लड़ाई

इस दौरान विनेश ने अपना एक वीडियो संदेश भी जारी किया , जिसमें उन्होंने सभी पहलवानों से कहा कि जैसा आप सब जानते हैं कि हम सब जंतर मंतर पर एक लड़ाई लड़ रहे हैं । यह हम सबकी आप सबकी लड़ाई है , ऐसे में हम चाहते हैं कि आप सब जंतर मंतर पर हमारे साथ आए । यह हम सबसे वर्तमान और भविष्य की लड़ाई है , आपकी ताकत हमारी ताकत है , आप सबको कृपया करते जंतर मंतर पहुंचे । 

महासंघ की बैठक में दे सकते हैं बृजभूषण सिंह इस्तीफा

बता दें कि अब सामने आया है कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह आगामी 21 से 23 जनवरी को अयोध्या में होने वाली एजीएम की बैठक में अपना इस्तीफा दे सकते हैं । इस दौरान , वह अपनी बात भी रख सकते हैं । 

Todays Beets: