Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भाजपा विधायक बोले – अफसरों से बढ़िया तो आतंकी , जो विस्फोट करने के बाद अपनी जिम्मेदारी तो लेते हैं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भाजपा विधायक बोले – अफसरों से बढ़िया तो आतंकी , जो विस्फोट करने के बाद अपनी जिम्मेदारी तो लेते हैं

जींद । राज्य की सत्ताधारी पार्टी भाजपा के जींद विधायक डॉ. कृष्ण मिढ़ा अपने एक बयान को लेकर विवादों में आ गए हैं। असल में अपने जिले के अफसरों के कामकाज को लेकर उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि अफसरों से ज्यादा अच्छे तो आतंकवादी हो गए हैं , जो विस्फोट करके अपनी जिम्मेदारी तो लेते हैं। लेकिन अफसर है कि अपने काम की जिम्मेदारी लेते ही नहीं है। हालांकि उनके इस बयान पर सोशल मीडिया में कई लोग समर्थन करते भी नजर आ रहे हैं। 

असल में जींद में बारिश के बाद शुक्रवार को क्षेत्र का जायजा लेने निकले विधायक को कुछ लोगों ने रोक लिया। उन्होंने अपने इलाके में सड़क धंसने की शिकायत करते हुए अपनी शिकायत करना शुरू कर दिया। ऐसे में विधायक ने मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब किया। बीएंडआर, जनस्वास्थ्य विभाग, शहरी निकाय तथा सिंचाई विभाग के अधिकारी जब मौके पर पहुंचे तो विधायक ने अधिकारियों से जानना चाहा कि लाखों रुपये खर्च कर बनाई गई सड़क धंसी कैसे? इस पर अधिकारी एक-दूसरे के विभाग को इसके लिए जिम्मेदार ठहराने लगे ।

अपने जिले के अफसरों की इस तरह की कार्यशैली पर विधायक ने खासी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा - अधिकारियों से तो अच्छे आंतकवादी हैं जो विस्फोट करके अपनी जिम्मेदारी तो ले लेते हैं, ये अधिकारी तो उनसे भी बुरे हैं ।


डा. कृष्ण मिढ़ा ने कहा कि उन्होंने सीएम को भी बोला था, उन्हें खुद शर्म आ रही है कि वे ऐसे अधिकारियों के विधायक हैं जिनकी वजह से सड़कों तथा सीवरेज व्यवस्था का यह हाल है । विधायक ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को चेताया कि अगर तीन दिन में सड़क नहीं बनी तो मैं अपने स्तर पर काम शुरू करवा दूंगा ।

 

Todays Beets: