नई दिल्ली । एक बार फिर से दिल्ली को दहलाने की बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है । असल में हरियाणा की करनाल पुलिस ने 4 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है । इनके पास से एक पिस्टल 31 कारतूस और 3 IED बरामद हुए हैं । सामने आया है कि ये आतंकी पंजाब से दिल्ली जा रहे थे । ये सभी एक इनोवा गाड़ी में सवाल थे । सामने आया है कि इनके पास से बरामद आईडी पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए सीमा पार भेजा गया था , जो बाद में इन लोगों तक पहुंचा है । इन लोगों की साजिश दिल्ली में धमाकों की थी , लेकिन अपनी साजिश को अंजाम देने से पहले ही ये करनाल में दबोचे गए ।
खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर करनाल पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी की हुई थी । इस दौरान गुरुवार तड़के पुलिस को एक संदिग्ध इनोवा कार नजर आई । पुलिस ने इन कार को सुबह 4 बजे के करीब मधुबन के पास रोका । सुरक्षाबलों ने इस कार को घेरकर पोजिशन ले ली थी ।

कार से चार लोग निकले , गाड़ी की तलाशी लेने पर वहां से हथियार समेत आईडी बरामद हुईं। पुलिस ने चारों को दबोचते हुए मौके पर बम निरोधक दस्ता बुलवाया ।
सामने आया है कि पकड़े गए संदिग्धों के नाम गुरप्रीत सिंह, अमनदीप सिंह, परमिंदर सिंह और भूपिंदर सिंह हैं । पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये पूरी साजिश पाकिस्तान से रची गई है । इन लोगों को हथियार और विस्फोटक भी ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से सीमा पार भेजे गए ।