Tuesday, June 6, 2023

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

Karnataka Election 2023 Live :डीके शिवकुमार का ऐलान - JDS से गठबंधन नहीं होगा , कांग्रेस अकेले सरकार बनाएगी 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
Karnataka Election 2023 Live :डीके शिवकुमार का ऐलान - JDS से गठबंधन नहीं होगा , कांग्रेस अकेले सरकार बनाएगी 

न्यूज डेस्क । Karnataka Assembly Election 2023 Live :कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों के लिए बुधवार सुबह को मतदान जारी है। अभी तक मतदाताओं की भीड़ वोटिंग सेंटरों पर देखने को मिल रही है । भाजपा - कांग्रेस समेत जेडीएस जैसे दलों ने अपनी पूरी ताकत इन चुनावों में झोंक दी है । इस बीच प्रदेश कांग्रेस  के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने एक बड़ा बयान दिया है । मतदान के दौरान उन्होंने पार्टी के एजेंडे को साफ करते हुए कहा कि जनता दल सेकुलर (जेडीएस) के साथ चुनावों के बाद कोई गठबंधन नहीं किया जाएगा । उन्होंने दावा किया कि इन चुनावों में कांग्रेस बहुमत मिलेगा और पार्टी अपने दम पर राज्य में सरकार बनाएगी । इसी क्रम में पार्टी के नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि हम इस बार अकेले सुबे में सरकार बनाने जा रहे हैं । 

पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी - खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक चुनाव को लेकर कहा, लोग इस सरकार को बदलना चाहते हैं । वे चाहते हैं कि भ्रष्टाचार को दूर करने वाली और विकास करने वाली सरकार आए इसलिए लोग चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी आए. कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ 130-135 सीटें जीतेगी।  

मैं रियाटर होने नहीं जा रहा


जहां एक ओर जेडीएस से गठबंधन की अटकलों के बीच प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने पार्टी का रुख साफ कर दिया है । वहीं वोट डालने के बाद कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि मतदाताओं से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है । मुझे 60% से ज्यादा वोट मिलेंगे । कांग्रेस अपने दम पर सरकार बनाएगी ।  मैं रिटायर नहीं होने जा रहा हूं लेकिन मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा. यह मेरा आखिरी चुनाव है।  पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा कि कर्नाटक के लोगों के रुझान को देखकर लगता है कि कांग्रेस 130-150 सीटें जीतेगी । भाजपा सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश है । 

बोम्मई बोले- कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड खराब

इस क्रम में कर्नाटक के CM बसवराज बोम्मई ने कहा, मैं लोगों से लोकतंत्र की जीत और राज्य के भविष्य के लिए वोट करने की अपील करूंगा ।  मुझे विश्वास है कि हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे ।  कांग्रेस भ्रष्टाचार की बात कर रही है लेकिन उनका खुद का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत खराब है ।  उनके बहुत लोग बेल पर बाहर हैं ।  वहीं कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई की पत्नी ने वोट डालने के बाद कहा, वह (बसवराज बोम्मई) 50,000 से अधिक मतों से जीतेंगे ।  भाजपा चुनाव जीत रही है और उसे 150 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.

जगदीश शेट्टार ने डाला वोट

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और हुबली-धारवाड़ सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार जगदीश शेट्टार ने अपना वोट डाला ।  चुनाव से ठीक पहले उन्होंने भाजपा छोड़कर कांग्रेस से हाथ मिला लिया था ।  

Todays Beets: