Tuesday, June 6, 2023

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कांग्रेस ने गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा पर भड़काऊ भाषण देने और नफरत फैलाने के आरोप लगाए , दर्ज करवाई शिकायत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कांग्रेस ने गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा पर भड़काऊ भाषण देने और नफरत फैलाने के आरोप लगाए , दर्ज करवाई शिकायत

न्यूज डेस्क । अगले माह होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनावों को लेकर तीखी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है । कांग्रेस - भाजपा एक दूसरे पर सियासी बयानबाजी सरीखे बाणों से हमला बोल रही है । इस क्रम में अब कांग्रेस ने भाजपा समेत पिछले दिनों कर्नाटक के दौरे पर गए गृहमंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ भड़काऊ भाषण देने और नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है। कांग्रेसी नेताओं ने बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में यह शिकायत की है । 

विदित हो कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दलों का प्रचार जोरों पर है । आए दिन चुनावी राज्य में रैलियां हो रही हैं । इस बीच अब कांग्रेस ने भाजपा की एक रैली को मुद्दा बनाते हुए पार्टी पर भड़काऊ बयान देने और नफरत फैलाने का आरोप लगाया है । इसके खिलाफ कांग्रेस के नेताओं ने अमित शाह समेत भाजपा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है । 


कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी ने कथित रूप से भड़काऊ बयान दिया, दुश्मनी और नफरत को बढ़ावा दिया और विपक्ष को बदनाम करने का काम किया है । शिकायत दर्ज कराने वाले नेताओं में रणदीप सिंह सुरजेवाला, डॉ. परमेश्वर और डीके शिवकुमार शामिल हैं । 

इससे पहले कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इसे लेकर ट्वीट भी किया था. इसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा और अमित शाह हर दिन कर्नाटक का अपमान कर रहे हैं । जेपी नड्डाजी का कहना है कि कन्नडिगों को मोदी के आशीर्वाद की जरूरत है । उन्होंने सवाल किया था कि क्या उन्हें राज्य को चलाने के लिए एक भी कन्नडिगा नहीं मिल सकता है कि इसे मोदी को सौंपना है?

इस बीच प्रियंका गांधी ने भी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की कर्नाटक में दिए गए एक बयान को लेकर हल्ला बोला । उन्होंने कहा था कि कर्नाटक को मौजूदा समय के किसी नेता के आशीर्वाद की जरूरत नहीं है और ‘वोट नहीं देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद’ नहीं मिलने की धमकी देना’ राज्य की जनता का अपमान है । 

बहरहाल , इस बयानबाजी के बाद राज्य में विधानसभा चुनावों की गर्माहट और बढ़ गई है । आने वाले दिनों यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के कई फायरब्रांड नेता कर्नाटक में कई जगहों पर रैलियों में शिरकत करेंगे । 

Todays Beets: