Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

खुफिया एजेंसियों ने कावड़ यात्रा को लेकर जारी किया खतरे का अलर्ट , यूपी - उत्तराखंड समेत कई राज्यों को दिए निर्देश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
खुफिया एजेंसियों ने कावड़ यात्रा को लेकर जारी किया खतरे का अलर्ट , यूपी - उत्तराखंड समेत कई राज्यों को दिए निर्देश

नई दिल्ली । देश की खुफिया एजेंसी ने सावन के महीने में शुरू होने वाली कावड़ यात्रा को लेकर एक अलर्ट जारी किया है । इंटीलिजेंस ब्यूरो ( IB) की से मिले इनपुट के आधार पर गृहमंत्रालय ने एक एडवायजरी जारी की है , जिसके तहत कावड़ यात्रा के दौरान कुछ असमाजिक तत्व किसी भी प्रकार की हिंसा या वारदात को अंजाम दे सकते हैं । इसके मद्देनजर राज्य सरकारों को सुरक्षा के इंतजाम कड़े करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं । पिछले दिनों से देश में जारी तनाव और कुछ अऩैतिक गतिविधियों के बाद कावड़ यात्रा के दौरान भी तनाव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है । 

विदित हो कि कांवड़ यात्रा को लेकर जहां उत्तर भारत के कई राज्यों में भगवान शिव के भक्तों का उत्साह देखने को मिल रहा है । वहीं इस पवित्र यात्रा को लेकर कई जिलो के पुलिस प्रशासन ने कड़े और पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए हैं । इस बीच कांवड़ यात्रा को लेकर गृह मंत्रालय (MHA) ने एडवाइजरी जारी की है । इंटीलिजेंस ब्यूरो (IB) की थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर गृहमंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी की गई है , जिसके तहत सभी राज्यों को अपने यहां सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं । 

इस एडवाइजरी में खास तौर पर यूपी, उत्तराखंड - दिल्ली - हरियाणा - राजस्थान समेत कई राज्यों को सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने का निर्देश दिया गया है । सड़क मार्ग के साथ ही ट्रेनों की भी सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश इस एडवायजरी में दिए गए हैं । 


एडवाइजरी के मुताबिक कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी तरह के खतरे से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती होनी चाहिए । श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन और सोशल मीडिया की  निगरानी करने को कहा गया है । इसी क्रम में वहीं हरिद्वार में बम निरोधक दस्ते के साथ आतंकवाद निरोधी दस्ते भी तैनात किए गए हैं । अभेद सुरक्षा इंतजाम करने के लिए करीब 10,000 पुलिस कर्मियों की तैनाती के साथ हरिद्वार और आसपास के क्षेत्रों को कई जोन और सेक्टरों में बांटा गया है । 

बता दें कि गुरुवार 14 जुलाई से शुरू कांवड़ यात्रा में भोलेनाथ के भक्त बड़ी संख्या में हरिद्वार पहुंच रहे हैं । कोरोना काल के चलते पिछले दो साल यह यात्रा नहीं हो पाई है , ऐसे में इस साल पिछले कुछ सालों की तुलना में ज्यादा भक्तों के उत्तराखंड पहुंचने की बात कही जा रही है । ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश जारी हुए हैं ।

 

Todays Beets: