Thursday, April 25, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

लाउडस्पीकर विवाद - महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पूरे राज्य के मंदिरों में मंगलवार को करेगी महाआरती , सरकारी आदेश की करेंगे अनदेखी!

अंग्वाल न्यूज डेस्क
लाउडस्पीकर विवाद - महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पूरे राज्य के मंदिरों में मंगलवार को करेगी महाआरती , सरकारी आदेश की करेंगे अनदेखी!

मुंबई । देश के कुछ राज्यों में दोबारा से उपजे लाउडस्पीकर विवाद के बीच महाराष्ट्र की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने एक बड़ा ऐलान किया है । पूरे महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद को गर्म करने वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने आगामी 3 मई यानी मंगलवार के दिन पूरे राज्य के मंदिरों में महाआरती करने का ऐलान किया है । MNS ने यह ऐलान ऐसे समय में किया है जब राज्य सरकार इस बात का ऐलान कर चुकी है कि किसी भी जगह लाउडस्पीकर बजाने से पहले लोगों को प्रशासन की अनुमति लेनी होगी । इतना ही नहीं नासिक प्रशासन ने तो यहां तक निर्देश जारी कर दिए हैं कि अजान के 15 मिनट पहले और 15 मिनट बाद तक हनुमान चालीसा का पाठ नहीं बजाया जा सकेगा । 

बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता नितिन सरदेसाई (Nitin Sardesai) ने कहा कि MNS के कार्यकर्ता 3 मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर राज्य भर के स्थानीय मंदिरों में महाआरती करेंगे । इस दौरान उन्होंने साफ कर दिया है कि राज्य के विभिन्न कोनों में यह महाआरती लाउडस्पीकर से की जाएगी । 

मसनसे नेता के इस ऐलान ने सीधे सीधे सरकार के आदेश को चुनौती दे डाली है । असल में राज ठाकरे पहले ही लाउडस्पीकर हटाने को लेकर प्रदेश सरकार को 3 मई तक का अल्टीमेटम दे चुके हैं । उन्होंने कहा है कि ऐसा नहीं होने पर अजान के दौरान उनके कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे । 


इससे इतर , महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वाल्से पाटिल ने सोमवार को कहा था कि एक महत्वपूर्ण कदम के तहत, महाविकास अघाड़ी सरकार ने राज्य के सभी धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के लिए पुलिस की अनुमति अनिवार्य कर दी है ।  उन्होंने कहा कि बिना अनुमति धार्मिक स्थलों या धार्मिक समारोहों में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।

 

Todays Beets: