Saturday, April 1, 2023

Breaking News

   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||   मुंबईः राज ठाकरे के करीबी MNS नेता संदीप देशपांडे पर हमला, हिंदुजा अस्पताल में भर्ती    ||   म G-20 के लिए भारत के एजेंडे का समर्थन करते हैं- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन     ||   J-K: NIA ने बारामूला में हिज्बुल आतंकी बासित रेशी की संपत्ति अटैच की    ||   उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद गुलाम के भाई राहिल हसन को बीजेपी ने किया निष्कासित    ||   राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का स्तर प्रतिदिन गिरता जा रहा- अमित शाह    ||   तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ मारपीट के मामले में जांच के लिए टीम भेजेगी नीतीश सरकार    ||   निक्की यादव मर्डर: आरोपी साहिल गहलोत को द्वारका कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस     ||   कोयंबटूर कार ब्लास्ट: तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में 60 ठिकानों पर NIA की छापेमारी     ||

मेघालय में भी बनेगी भाजपा के साथ गठबंधन वाली सरकार , सीएम कोनराड संगमा ने किया ऐलान , पीएम मोदी आएंगे शपथ ग्रहण समारोह में

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मेघालय में भी बनेगी भाजपा के साथ गठबंधन वाली सरकार , सीएम कोनराड संगमा ने किया ऐलान , पीएम मोदी आएंगे शपथ ग्रहण समारोह में

न्यूज डेस्क । Meghalaya Assembly Election Result । पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के चुनाव परिणाम आ चुके हैं , जहां त्रिपुरा और नागालैंड में भाजपा की सरकार बनने तय हो गया है , वहीं अब मेघालय में भी सीएम कोनराड संगमा ने भाजपा के साथ मिलकर गठबंधन सरकार बनाने का ऐलान किया है । उन्होंने एक बयान देते हुए कहा कि हमारी नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) 26 सीटों पर जीती है , लेकिन अब भाजपा ने भी हमें समर्थन दिया है और हम भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर रहे हैं । वह बोले - हम राज्यपाल से मिलने जा रहे हैं । हम उनसे अनुरोध करेंगे वो नेशनल पीपुल्स पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें ।  

बहुतम के लिए 30 का आंकड़ा चाहिए

बता दें कि 59 सीटों वाली मेघालय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 30 का है , जबकि एनपीपी के पास 26 सीटे हैं और भाजपा ने भी उन्हें समर्थन देने की बात कही है । भाजपा ने वहां दो सीटें जीती हैं , ऐसे में अब इस गठबंधन के पास 28 सीटें हो गई हैं और अन्य दल दल भी उन्हें समर्थन दे रहे हैं । इस पर कोनराड संगमा ने कहा कि भाजपा और अन्य पार्टियों ने अपना समर्थन दिया है ।  उन्होंने कहा कि हम जल्द ही सबको बताएंगे कि कौन सी पार्टियों ने हमें समर्थन दिया है । 

पीएम - गृहमंत्री को शपथ ग्रहण का निमंत्रण


सीएम कोनराड संगमा ने भाजपा के साथ अपनी सरकार बनाने का ऐलान करने के साथ ही शपथ ग्रहण के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को आमंत्रण दिया है । उन्होंने कहा कि हमें प्रधानमंत्री कार्यालय से पुष्टि का इंतजार है । हालांकि अगर पीएम मोदी इस शपथ ग्रहण समारोह में आते हैं तो इस कार्यक्रम की तारीख तय की जाएगी । 

हिमंता विस्व सरमा की भूमिका आई सामने

बहरहाल , मेघालय में नई सरकार के गठन में भाजपा को साथ लेने की जो रणनीति बनी है , उसमें बड़ा हाथ असम के सीएम हिमंता बिस्व सरमा का बड़ा हाथ माना जा रहा है । दरअसल, हिमंता बिस्व सरमा की पूर्वोत्तर के राज्यों में गहरी पकड़ है । पूर्वोत्तर के स्थानीय मुद्दों से लेकर इन राज्यों में हिंदुत्व की अलग जगाने वाले सीएम हिमंता कांग्रेस से ही भाजपा में शामिल हुए हैं । एक दिन पहले ही मेघालय बीजेपी ने ट्विटर पर एनपीपी को दिए गए अपने समर्थन का पत्र जारी किया था । सीएम हिमंता बिस्व सरमा और कोनराड संगमा ने इस समर्थन पत्र को रिट्वीट भी किया था ।

Todays Beets: