Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आर्यन ड्रग्स केस - NCB के गवाह किरण गोसावी को पुणे पुलिस ने किया गिरफ्तार , वीडियो जारी कर दी सफाई

अंग्वाल न्यूज डेस्क

आर्यन ड्रग्स केस - NCB के गवाह किरण गोसावी को पुणे पुलिस ने किया गिरफ्तार , वीडियो जारी कर दी सफाई

पुणे । इस समय देश की सुर्खियों में बने आर्यन खान ड्रग्स केस में एनसीबी (NCB) के गवाह किरण गोसावी (Kiran Gosavi) को पुणे पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है । हालांकि उसे वर्ष 2018 के एक धोखाधड़ी के मामले में दबोचा गया है । अपनी गिरफ्तारी से पहले किरण ने एक वीडियो बनाकर जारी किया , जिसमें वह अपनी सफाई देता नजर आ रहा है । अपने इस वीडियो में किरण ने प्रभाकर साईल (Prabhakar Sail) की जांच करवाने की मांग की है । उधर पुणे पुलिस के आला अफसरों का कहना है कि अभी मामले की पड़ताल जारी है , वहीं बहुत कुछ नहीं बता सकते । 

किरण ने अपने वीडियो में कहा...

अपनी गिरफ्तारी से पहले किरण गोसावी ने अपने वीडियो में कहा, 'नमस्कार मैं किरण गोसावी, मैं प्रभाकर साईल के विषय में बात करना चाहूंगा । जो प्रभाकर साईल कह रहा है कि उसे यहां खड़ा किया गया था वहां खड़ा किया गया था । इतने पैसे लिए गए थे उतने पैसे लिए गए थे । वह सैम डिसूजा के बारे में कह रहा है , सैम डिसूजा से किसकी बात हो रही थी? कितने पैसे सैम डिसूजा से लिए गए? प्रभाकर साईल को क्या ऑफर मिला था? ये सब आपको प्रभाकर साईल के 5 दिन के मोबाइल से मिल जाएगा । मैं मीडिया से अपील करता हूं कि प्रभाकर साईल और उसके दो भाइयों के सीडीआर रिपोर्ट, चैट्स और मेरे चैट्स निकालें । दोनों के बीच की कन्वर्सेशन निकालें।'

मेरी प्रभाकर के साथ चैट निकालें


अपने वीडियो में आगे किरण ने कहा - मेरी प्रभाकर साईल के साथ चैट निकालें , जिसमे मैं उसे कह रहा हूं कि इतने पैसे लेकर आ उतने पैसे लेकर आ । मेरा इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट का धंधा है जिसमें कई लोंगो के पास पैसे पेंडिंग हैं. उनको लेकर पहले चैट की  गई है । 2 तारीख के बाद प्रभाकर साईल के फोन पर किसके-किसके बीच बात हुई । कन्वर्सेशन डिलीट किए गए वो सब निकाले जाएं । मेरी यही विनती है और अब जब मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है तो इस प्रभाकर साईल के बारे में पूरी जानकारी निकाली जाए । कौन मंत्री इसके पीछे हैं वो जानकारी पुलिस निकाले बस मेरी यही मांग है। 

मेरे पीछे कोई नेता मंत्री नहीं

किरण का कहना है - एक मराठी मानुस होने के नाते मैं बस इतना चाहता हूं कि मेरे पीछे कोई मंत्री, कोई नेता चाहे विपक्ष का हो, चाहे सरकार में हो वो मुझे सपोर्ट करे और मेरी इस बात को लेकर पुलिस से इस बात की जांच करवाए । सच सामने होगा. इस प्रभाकर साईल का फोन बस खंगालिए सब सच बाहर आएगा । उसके और उसके भाइयों के फोन खंगालिए सब बाहर आएगा । इन लोंगो ने पैसे खाए ।

Todays Beets: