Wednesday, April 24, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - आतंकी कनेक्शन के खिलाफ NIA का बड़ा ऑपरेशन , दिल्ली से उत्तराखंड तक 50 जगहों पर मारी रेड

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - आतंकी कनेक्शन के खिलाफ NIA का बड़ा ऑपरेशन , दिल्ली से उत्तराखंड तक 50 जगहों पर मारी रेड

नई दिल्ली । राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए (NIA) ने मंगलवार को देश में आतंकी कनेक्शन समेत गैंगस्टर्स और ड्रग्स कनेक्शन वाले अपराधियों के 50 ठिकानों पर रेड मारी है । खबर लिखे जाने तक एनआईए की छापेमारी जारी है । रेड की इस कार्रवाई को जांच एजेंसी ने दिल्ली पंजाब समेत उत्तराखंड कुछ अन्य राज्यों में अंजाम दिया है । यह कार्रवाई देश-  विदेश में बैठे आतंकियों, गैंगस्टर्स और ड्रग्स स्मग्लर्स के बढ़ते गठजोड़ को खत्म करने के लिए की गई है । इस छापेमारी में काफी मात्रा में हथियार मिलने की बात सामने आई है । 

लगातार जारी है रेड का क्रम

मिली जानकारी के अनुसार , पिछले हफ्ते एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां और राजौरी में रेड डाली थी । ये छापेमारी भी आतंक से जुड़े मामलों से जुड़ी थी । इससे पहले टेरर फंडिंग को लेकर भी एनआईए छापेमारी कर चुकी है। इसी क्रम में एनआईए ने मंगलवार सुबह देश के कई राज्यों में रेड की कार्रवाई को अंजाम दिया है । 

जग्गा जंडिया के घर रेड

इस क्रम में एनआईए ने पंजाब के बठिंडा स्थित गांव जंडियां में एनआईए ने जग्गा जंडिया के घर की रेड डाली ।  जग्गा जंडिया कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित कराता है । उसके घर पर दो दर्जन से ज्यादा अफसरों की टीम ने रेड मारी है । 

गैंगस्टर नरेश सेठी के घर छापा

वहीं हरियाणा के झज्जर में गैंगस्टर नरेश सेठी के घर पर भी एनआईए ने छापा मारा । मंगलवार तड़के सुबह 4 बजे एनआईए की टीम ने सेठी के घर पर दस्तक की । इस दौरान डीसीपी और स्थानीय पुलिस भी साथ रही । जांच एजेंसी ने सेठी की अवैध संपत्ति और बैंक डिटेल को खंगाला और परिजनों से भी पूछताछ की । 


5 घंटे तक खंगाले दस्तावेज

एनआईए की टीम ने सेठी के घर 5 घंटे तक छापेमारी की । गैंगस्टर सेठी हत्या, फिरौती समेत कई संगीन मामलों में शामिल है। फिलहाल वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है । उसका नाम लारेंस बिश्रोई और अन्य गैंग के साथ भी जुड़ा रहा है। 

गैंगस्टरों पर शिकंजा 

इसी क्रम में हरियाणा के नाहरपुर रूपा इलाके में गैंगस्टर कौशल के शार्प शूटर संदीप बंदर के भाई अनिल के घर एनआईए की रेड चल रही है। इससे पहले गैंगस्टर कौशल चौधरी, गैंगस्टर अमित डागर और शार्प शूटर संदीप बंदर के घर में एनआईए ने रेड की थी। 

12 सितंबर को भी हुआ था बड़ा एक्शन

इससे पहले 12 सितंबर को एनआईए ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर की 50 जगहों पर इसी तरह छापेमारी की थी । आतंकियों और गैंगस्टर्स के गठजोड़ की जांच कर रही एजेंसी ने दो मामले फिर से दर्ज किए थे. इसी साल 26 अगस्त को दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया था । भारत और विदेशों में बैठकर आपराधिक और टेरर एक्टिविटी करने वाले गैंगस्टर्स और उनके गुर्गों की एनआईए ने पहचान कर मुकदमा दर्ज किया था ।

Todays Beets: