न्यूज डेस्क । छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार को एक बार फिर से सुरक्षाबलों पर नक्सली हमला हुआ है । इस नक्सली हमले में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के 10 जवानों के साथ वाहन चला रहा एक ड्राइवर भी शहीद हो गया है । ये सभी सुरक्षाबल इलाके में गश्त करने के बाद वापस लौट रहे थे , जब नक्सलियों ने इनके वाहन को IED से उड़ा दिया । अरनपुर में इस नक्सली हमले के बाद सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है । घटना के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा । हमारी नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई अंतिम दौर में है । हम नक्सलवाद को जड़ से खत्म करके ही चेन लेंगे ।
मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के कुछ जवान एक वाहन में सवार होकर अरनपुर इलाके से गुजर रहे थे । ये जवान इलाके में गश्त लगाने के बाद वापस लौट रहे थे , जब नक्सलियों ने इनके वाहन को आईईडी से उड़ा दिया। घटना के बाद इस समय सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी होने की खबर है। इतना ही नहीं नक्सलियों से निपटने के लिए अतिरिक्त फोर्स को बुला लिया गया है ।
राज्य के सीएम भूपेश बघेल ने इस घटना पर ट्वीट में कहा, दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र के तहत माओवादी कैडर की मौजूदगी की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान और एक ड्राइवर के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है । हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं । उनके परिवारों के साथ दुःख में हम सब साझेदार हैं । ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें । घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम भूपेश बघेल से फोन पर बात की है । दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने बघेल पर हमला बोला । उन्होंने कहा, जब भी कोई हमला होता है तो बघेल यही बात कहते हैं लेकिन उन्होंने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है । रमन सिंह ने कहा, जब तक राज्यों संग कॉर्डिनेट करके नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन नहीं चलाया जाएगा, तब तक यह समस्या बनी रहेगी ।