Friday, April 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

PM MODI LIVE - देश की रक्षा में उत्तराखंड की अहम भूमिका , उत्तराखंड में वीरान गांव अब आबाद हो रहे हैं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
PM MODI LIVE - देश की रक्षा में उत्तराखंड की अहम भूमिका , उत्तराखंड में वीरान गांव अब आबाद हो रहे हैं

ऋषिकेश । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ऋषिकेश में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि उत्तराखंड के विकास का यही समय है , सही समय है । विकास का डबल इंजन उत्तराखंड को नई बुलंदी तक पहुंचाने वाला है । उन्होंने कहा कि हमारी सरकार, हर फौजी, हर पूर्व फौजी के हितों को लेकर भी पूरी गंभीरता से काम कर रही है। यह देवभूमि के साथ-साथ वीरभूमि भी है। यहां इंडियन मिलिट्री एकेडमी है, राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज है तो गढ़वाल राइफल, कुमाऊं रेजिमेंट और गोरखा राइफल के केंद्र भी इसी धरती पर हैं। ये सभी मां-भारती की रक्षक भुजाएं हैं । पर हैं। ये सभी मां-भारती की रक्षक भुजाएं हैं । उन्होंने कहा कि अब उत्तराखंड भी बदल रहा है । यहां के विरान पड़े गांव अब आबाद होने लगे हैं ।

फौजी भाइयों की मांग पूरी की

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा - ये हमारी ही सरकार है जिसने वन रैंक वन पेंशन को लागू करके अपने फौजी भाइयों की 40 साल पुरानी मांग पूरी की । उन्होंने कहा कि देश की रक्षा में उत्तराखंड की अहम भूमिका है ।  मैं बधाई देता हूं आप सबको, इस बार टोक्यो ओलंपिक में देवभूमि ने भी अपना झंडा गाड़ दिया है। आप सब लोग अभिनंदन के अधिकारी है । 

फौजियों को मिलेगी बहुत मदद

उन्होंने कहा कि जब फौज के वीर जवानों के पास आधुनिक हथियार होते हैं, अपनी रक्षा के लिए आधुनिक उपकरण होते हैं, तो वो उतनी ही आसानी से दुश्मन से मुकाबला कर पाते हैं। हमारी सरकार ने रक्षा क्षेत्र में जो आत्मनिर्भरता का अभियान चलाया है, वो भी फौजी साथियों को बहुत मदद करने वाला है । 


उत्तराखंड से मेरा नाता मर्म का कर्म का

पीएम मोदी ने कहा - उत्तराखंड की दिव्य धरा ने मुझ जैसे अनेक लोगों के जीवन की धारा को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस भूमि से मेरा नाता मर्म का है, कर्म का भी है, सत्व का भी है तत्व का भी है । 

उत्तराखंड भारत की सुंदर परिभाषा 

वह बोले - साथियों, उत्तराखंड भारत की सुंदर परिभाषा जैसा है, यहां गंगा है, यमुना है, भागीरथी से संगम को आतुर अलकनंदा है तो पांच महान प्रयाग हैं और बद्री-केदार मिलाएं तो चारधाम बनते हैं। इस देवभूमि को मेरा कोटि-कोटि नमन । 

अटल जी ने पूरा किया उत्तराखंड निर्माण का सपना

वह बोले - उत्तराखंड के निर्माण का सपना अटल जी ने पूरा किया था। अटल जी मानते थे कनेक्टिविटी का सीधा कनेक्शन विकास से है। उन्हीं की प्रेरणा से आज देश में कनेक्टिविटी के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए अभूतपूर्व स्पीड और स्केल पर काम हो रहा है । 

डबल इंजन से मिला विकास को बल

इस दौरान उन्होंने कहा - ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना, चारधाम सड़क परियोजना, केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण, भारतमाला परियोजना, नमामि गंगे सहित कई महत्वपूर्ण योजनाएं उत्तराखंड में हमारी सरकार के सहयोग से संचालित हो रही हैं। 

 

Todays Beets: