नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय यूरोप दौरे के बीच सोमवार को जर्मनी पहुंचे । बर्लिन पहुंचे पीएम मोदी का न केवल एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ , बल्कि होटल में पहुंचने पर वहां मौजूद प्रवासी भारतीयों ने उनका जोरदार स्वागत किया । भारत माता की जय , मोदी जिंदाबाद के नारों के बीच पीएम ने वहां क्या बच्चे और क्या बड़े सबसे बड़ी की सहज होकर मुलाकात की । थोड़ी देर बाद पीएम मोदी बर्लिन के आयोजित एक भव्य समारोह में शिरकत करेंगे । साथ ही दोपहर बाद वह जर्मन चांसलर से भी मुलाकात करेंगे । इसके बाद बिजनेस मीट के साथ ही भारत जर्मन IGC बैठक में भी शिरकत करेंग । इस दौरे में उनके साथ एक बड़ा दल साथ आया है । अपने इस यूरोप दौरे के बीच पीएम मोदी फ्रांस और डेनमार्क के प्रमुखों से भी मुलााकात करेंगे ।
अहम है मोदी का यह दौरा
पीएम मोदी अपने इस तीन दिवसीय यूरोप दौरे के बीच जर्मनी के चांसलर से भी मुलाकात करेंगे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी, डेनमार्क, फ्रांस की यात्रा पर हैं । यात्रा के दौरान इन देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा बनाने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी । इन देशों से बातचीत के दौरान यूक्रेन का मुद्दा भी चर्चा में उठेगा । वर्तमान भू-राजनीतिक परिस्थितियों की पृष्ठभूमि में ऊर्जा सुरक्षा का मुद्दा महत्वपूर्ण है और यूरोपीय देशों के नेताओं के साथ बैठक में यह विषय चर्चा के लिए आएगा । प्रधानमंत्री पहले जर्मनी पहुंचे हैं और उसके बाद डेनमार्क और फिर वापसी में कुछ समय के लिए पेरिस में रुकेंगे ।
पीएम मोदी करेंगे कार्यक्रम की सह अध्यक्षता
पीएम मोदी का बर्लिन में प्रवासी भारतीयों का गर्मजोशी से स्वागत किया । वह आज नवनियुक्त जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ अपनी पहली व्यक्तिगत बैठक करेंगे और छठे भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श की सह-अध्यक्षता करेंगे ।
पीएम मोदी ने किया था ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दौरे से पहले ट्वीट करते हुए लिखा - चुनौतियों के बीच ये दौरा बहुत महत्वपूर्ण है । इस दौरे के दौरान उन सभी सहयोगियों से मुलाकात होगी जो भारत की शांति और समृद्धि की लक्ष्य का अहम हिस्सा रहे हैं ।
बच्चों से की रौचक मुलाकात
होटल पहुंचने पर भारतीयों से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी बच्चों के अभिवादन से अभिभूत नजर आए । उन्होंने जहां एक बच्ची की बनाई अपनी तस्वीर पर हस्ताक्षर किए , वहीं एक बच्चे से उन्होंने कविता सुनी । बच्चे से कविता सुनते समय पीएम मोदी खुद बच्चों को रिदम पर गाने की प्रेरणा देते नजर आए । इस दौरान वह कई बच्चों के पास रुके और उनसे बात की ।
बर्लिन में नजर आया मिनी इंडिया
पीएम मोदी ने इस दौरान कई प्रवासियों से वहां मुलाकात की । लोग उनसे अपनी अपनी भाषाओँ में बात करते दिखाई दिए , वहीं पीएम मोदी ने भी उनसे मराठी , गुजराती भाषाओँ में ही जवाब दिया ।